BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

जी.डी. गोयनका पब्लिक स्कूल, ग्रेटर नोएडा में 'टाइगर डे उत्सव'


🐯 जी.डी. गोयनका पब्लिक स्कूल, ग्रेटर नोएडा में 'टाइगर डे उत्सव' का उल्लासपूर्ण आयोजन 🐯
प्री-प्राइमरी वर्ग के बच्चों ने बाघों के संरक्षण का दिया संदेश


Vision Live/ Greater Noida 
जी.डी. गोयनका पब्लिक स्कूल, स्वर्ण नगरी के प्री-प्राइमरी विभाग में अंतरराष्ट्रीय बाघ दिवस (Tiger Day) को खास अंदाज में मनाया गया। इस अवसर पर नन्हे-मुन्ने बच्चे टाइगर थीम वाली मनमोहक पोशाकों और मास्क में सजे-धजे नजर आए। कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों में वन्यजीवों के प्रति प्रेम और संरक्षण की भावना को प्रोत्साहित करना था।

बच्चों ने बाघों पर आधारित कहानियाँ सुनीं, सुंदर कविताएं प्रस्तुत कीं और टाइगर मास्क बनाने जैसी रचनात्मक गतिविधियों में उत्साहपूर्वक भाग लिया। इन सभी गतिविधियों के माध्यम से उन्हें यह सरलता से समझाया गया कि बाघों की घटती संख्या हमारे पारिस्थितिक तंत्र के लिए कितनी गंभीर चुनौती है।

इस अवसर पर प्रधानाचार्य ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा,
"बाघ केवल हमारे देश की राष्ट्रीय पहचान नहीं, बल्कि जैव विविधता और पारिस्थितिक संतुलन के संरक्षक हैं। ऐसे आयोजनों से बच्चों में बचपन से ही प्रकृति प्रेम और संरक्षण की चेतना जागृत होती है।"

'टाइगर डे उत्सव' नन्हे बच्चों के लिए न सिर्फ एक मनोरंजक अनुभव रहा, बल्कि उन्होंने सीखने का एक नया तरीका भी पाया। यह आयोजन बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ प्रकृति से जोड़ने का एक सुंदर प्रयास साबित हुआ।