असलम परवेज / देवरिया
बनकटा विकास खंड के ग्राम भैसही स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय में अब कक्षा 6 से 8 तक के बच्चों को कंप्यूटर शिक्षा दी जा रही है। विद्यालय के प्रधानाध्यापक शैलेन्द्र प्रताप सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि यह विद्यालय अब पूरी तरह हाईटेक हो चुका है और यहां के बच्चे आधुनिक शिक्षा प्रणाली का लाभ ले रहे हैं।
उन्होंने बताया कि विद्यालय के सभी कक्षों में डेस्क, बेंच, लाइट और पंखे की समुचित व्यवस्था है। बिजली बाधित होने की स्थिति में इनवर्टर और बैटरी से पंखे व लाइट संचालित किए जाते हैं। विद्यालय में नामांकन का आंकड़ा 151 तक पहुंच चुका है और लगातार वृद्धि हो रही है। विद्यालय के सभी शिक्षक बच्चों की शिक्षा पर विशेष ध्यान दे रहे हैं। सभी बच्चे निर्धारित ड्रेस में नियमित रूप से विद्यालय आ रहे हैं।
शैलेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि भैसही का उच्च प्राथमिक विद्यालय बनकटा ब्लॉक का पहला ऐसा विद्यालय है, जहां कक्षा 6 से 8 तक के छात्रों को कंप्यूटर की शिक्षा मिल रही है। उन्होंने कहा कि पहले यह विद्यालय केवल कक्षा 5 तक सीमित था, लेकिन सरकार द्वारा इसे उच्च प्राथमिक में परिवर्तित कर दिया गया है। अब यह विद्यालय कई अन्य विद्यालयों के लिए परीक्षा केंद्र भी बन चुका है।
प्रधानाध्यापक ने अभिभावकों से अपील करते हुए कहा कि वे अपने बच्चों को सरकारी विद्यालयों में अवश्य भेजें क्योंकि अब ये विद्यालय आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित हो चुके हैं और अनुभवी शिक्षकों द्वारा गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दी जा रही है।
उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार प्राथमिक शिक्षा के स्तर को सुधारने के लिए निरंतर प्रयासरत है। कम छात्र संख्या वाले प्राथमिक विद्यालयों के मर्जर योजना के तहत बनकटा ब्लॉक के बभनौली और प्रताप छापर विद्यालयों को किन स्कूलों में समायोजित किया जाएगा, इसकी स्थिति अभी स्पष्ट नहीं है।
इस अवसर पर विद्यालय में अयोध्या प्रसाद यादव, नीलम कुशवाहा, अजय कुमार, प्रशांत कुमार, राजेंद्र कुमार और जगदम्बा सिंह भी उपस्थित रहे।