Vision Live/ Greater Noida
सूरजपुर के बाबा मोहनराम मंदिर, सुदेश नगर कॉलोनी से शनिवार को भगवान शिव के परिवार की भव्य नगर यात्रा निकाली गई। शोभायात्रा दीक्षा स्कूल, बाराही मंदिर, दुर्गा मंदिर, गणेश नगर और हिंदू युवा वाहिनी कार्यालय होते हुए पुनः मोहनराम मंदिर पर पहुंची। नगर भ्रमण के दौरान श्रद्धालुओं ने जगह-जगह पुष्पवर्षा कर शिव परिवार का भव्य स्वागत किया। भक्ति से ओतप्रोत माहौल में नगर भ्रमण संपन्न होने के बाद हवन का आयोजन किया गया।
शाम को भक्ति संगीत कार्यक्रम आयोजित हुआ, जो लगातार पांच दिनों से चल रहा है और जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित होकर अध्यात्म का आनंद ले रहे हैं। इस पूरे आयोजन की व्यवस्था हिंदू युवा वाहिनी के केडी गुर्जर के नेतृत्व में संपन्न हुई।
कार्यक्रम में मुख्य यजमान के रूप में विरजानंद शर्मा और उनकी धर्मपत्नी जसोदा उपस्थित रहे। इस पावन अवसर पर अवनीश, सोनू भैया, ओमवीर बैसला, चौधरी रविंदर मास्टर, सुनील शर्मा, सतीश नागर, सुदेश नागर, महेश पहलवान, राहुल कपासिया, अनिल भाटी, राकेश भाटी, रुपेश चौधरी, आर्यन, पवन गतिक, ज्योति, बबली चौधरी, बबली नागर, कविता, लक्ष्मी प्रधान और ब्रेश सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए।
कार्यक्रम का समापन रविवार को शिव परिवार की स्थापना और प्रसाद वितरण के साथ किया जाएगा।