BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

शारदा विश्वविद्यालय में छात्रा ज्योति शर्मा को नम आंखों से अंतिम विदाई, श्रद्धांजलि सभा का आयोजन




📍 Vision Live / ग्रेटर नोएडा

शारदा विश्वविद्यालय, नॉलेज पार्क-3, ग्रेटर नोएडा में आज एक अत्यंत भावुक क्षण देखा गया, जब बीडीएस द्वितीय वर्ष की दिवंगत छात्रा ज्योति शर्मा की आत्मा की शांति के लिए विश्वविद्यालय परिवार द्वारा श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।
सभी उपस्थित जनों ने दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए और भावभीनी विदाई दी।

इस अवसर पर विश्वविद्यालय के सभी स्कूलों के डीन, एचओडी, फैकल्टी सदस्य, प्रशासनिक अधिकारी और छात्र-छात्राएं भारी मन से उपस्थित रहे। सभा में गमगीन माहौल था और हर चेहरा ज्योति की असामयिक विदाई से शोकाकुल।

🎓 चांसलर पी.के. गुप्ता का भावुक संबोधन
विश्वविद्यालय के चांसलर पी.के. गुप्ता ने गहरे दुख के साथ कहा,
"यह एक अपूरणीय क्षति है। हमारी संवेदनाएं मृतक छात्रा के परिजनों के साथ हैं। शिक्षक को भगवान का दर्जा दिया गया है और शिक्षण संस्थान वह स्थान है जहां छात्र अपने मन की बात निःसंकोच साझा कर सकें। ऐसे दुर्भाग्यपूर्ण घटनाक्रम से संस्थान की आत्मा भी आहत होती है।"

🔹 विश्वविद्यालय प्रशासन की उपस्थिति
श्रद्धांजलि सभा में प्रो चांसलर वाई.के. गुप्ता, वाइस चांसलर डॉ. सिबाराम खारा, रजिस्ट्रार डॉ. विवेक कुमार, एडमिशन डायरेक्टर डॉ. राजीव गुप्ता, डीन रिसर्च डॉ. भुवनेश कुमार सहित विश्वविद्यालय के सभी प्रमुख अधिकारी उपस्थित रहे। सभी ने छात्रा के प्रति संवेदना प्रकट की और भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों, इस पर गंभीर चिंतन की आवश्यकता जताई।

🕯️ विश्वविद्यालय परिवार शोक में
ज्योति शर्मा की असामयिक मृत्यु ने न केवल उसके परिवार को, बल्कि विश्वविद्यालय के शिक्षकों और सहपाठियों को भी गहरे शोक में डुबो दिया है। हर किसी की आंखें नम थीं, लेकिन साथ ही यह संकल्प भी था कि शिक्षा का वातावरण विश्वास और संवाद पर आधारित होना चाहिए।



🙏 ज्योति को विनम्र श्रद्धांजलि। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति और परिजनों को यह दुख सहने की शक्ति दे।