🌿 सफीपुर मोक्षधाम में वृक्षारोपण कार्यक्रम, जेवर एयरपोर्ट के नोडल अधिकारी शैलेन्द्र भाटिया रहे मुख्य अतिथि 🌿
मौहम्मद इल्यास- "दनकौरी"/ग्रेटर नोएडा
रोटरी क्लब ग्रेटर नोएडा ने अपने नवीन कार्यकाल की शुरुआत समाजसेवा और पर्यावरण संरक्षण के संकल्प के साथ की। रोटरी नववर्ष के प्रथम दिन क्लब द्वारा सफीपुर मोक्षधाम में एक भव्य वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें आम, अमरूद, नीम और जामुन सहित विभिन्न छायादार और फलदार पौधों का रोपण किया गया।
इस पुण्य अवसर पर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई मुख्य अतिथि शैलेन्द्र भाटिया, नोडल अधिकारी — जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट, ने। उन्होंने पर्यावरण की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए रोटरी क्लब की इस पहल की सराहना की।
हरियाली के लिए जुटे रोटेरियन
इस आयोजन में क्लब के कई प्रमुख सदस्य और युवा रोटेरियन सक्रिय रूप से शामिल हुए। प्रमुख उपस्थितजनों में शामिल रहे:
क्लब अध्यक्ष शुभम् सिंघल, मुकुल गोयल, कपिल गुप्ता, विनय गुप्ता, कपिल गर्ग, मनु जिंदल, मोहित बंसल, नितिन तायल, सुधीर मावी, विशाल तायल, दीपांशु गर्ग, अशोक सेमवाल, राकेश शर्मा, विकास जिंदल, अभिषेक गोयल, शुभम गोयल, उदित गोयल, सचिन शर्मा आदि।
हर पौधा – एक भविष्य का वादा
कार्यक्रम का उद्देश्य न केवल पर्यावरण को संरक्षित करना था, बल्कि जनमानस को हरियाली की ओर प्रेरित करना भी था। क्लब ने आने वाले वर्ष में अधिक से अधिक पौधारोपण करने और समाज में ग्रीन अवेयरनेस फैलाने का संकल्प लिया है।