मौहम्मद इल्यास- "दनकौरी"/ गौतमबुद्धनगर
ग्रेटर नोएडा स्थित जी.एल. बजाज इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड रिसर्च में पीजीडीएम बैच 2025–27 के छात्रों के लिए एक प्रेरणादायक इंडस्ट्री एक्सपर्ट टॉक का आयोजन किया गया। इस सत्र में प्रसून प्रभाजन, प्रमुख टीए, सोपरा स्टेरिया ने "उद्देश्य के साथ करियर बनाना: मानसिकता जो वास्तव में मायने रखती है" विषय पर अपनी विशेषज्ञता और अनुभव साझा किए।
प्रभाजन ने छात्रों से संवाद करते हुए कहा कि आज के प्रतिस्पर्धी युग में सफलता केवल शैक्षणिक ज्ञान से नहीं, बल्कि खुले दृष्टिकोण, सकारात्मक प्रतिक्रिया लेने की क्षमता और भावनात्मक लचीलापन जैसे गुणों से प्राप्त होती है। उन्होंने छात्रों को आत्मचिंतन, सक्रिय सोच और लचीली कार्यप्रणाली को अपनाने के लिए प्रेरित किया।
इस आयोजन का उद्देश्य छात्रों को शैक्षणिक पठन-पाठन से परे ले जाकर उन्हें उद्योग की वास्तविकताओं, मौजूदा प्रैक्टिसेज़ और उभरते ट्रेंड्स से अवगत कराना था। सत्र को इस रूप में तैयार किया गया था कि छात्र केवल सिद्धांतों को न समझें, बल्कि यह जान सकें कि व्यावसायिक जीवन में उनका वास्तविक उपयोग कैसे होता है।
संस्थान की निदेशक डॉ. सपना राकेश ने कहा, “हमारा प्रयास सिर्फ सूचना देना नहीं, बल्कि छात्रों को सोचने, समझने और दिशा चुनने की प्रेरणा देना है। ऐसे सत्र छात्रों के लिए आत्मविश्लेषण और विकास का एक महत्वपूर्ण अवसर बनते हैं।”
जी.एल. बजाज ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के वाइस चेयरमैन पंकज अग्रवाल ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा, “आज सफलता डिग्री नहीं, बल्कि सही सोच और निरंतर सीखने की जिज्ञासा से आती है। ऐसे संवाद छात्रों को प्रोफेशनल और व्यक्तिगत रूप से परिपक्व बनाते हैं।”
कार्यक्रम का संयोजन डॉ. निधि श्रीवास्तव एवं प्रो. अमृता जैन द्वारा किया गया। इस संवादात्मक सत्र ने छात्रों को न केवल करियर निर्माण के व्यावहारिक पक्षों से जोड़ा, बल्कि उन्हें अपने व्यक्तित्व और दृष्टिकोण का मूल्यांकन करने की दिशा भी दी।