BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

सैनी गांव में कांवड़ियों का शिवमय स्वागत, संयम और संस्कृति का दिया संदेश



🗞️ राजे कसाना के निवास पर हुआ भव्य आयोजन, सुखबीर सिंह आर्य ने युवाओं को डीजे और नशा संस्कृति से दूर रहने का दिया संदेश

 — मौहम्मद इल्यास- "दनकौरी"/ गौतमबुद्धनगर 
श्रावण मास में जारी कांवड़ यात्रा के पावन अवसर पर मंगलवार को सैनी गांव में शिवभक्तों का भव्य स्वागत किया गया। यह आयोजन भाजपा की वरिष्ठ नेता एवं समाजसेवी राजे कसाना के निवास स्थान पर संपन्न हुआ, जहां क्षेत्र के गणमान्य जनों की गरिमामयी उपस्थिति रही।

इस अवसर पर पूर्व मंत्री और विधायक नवाब सिंह नागर, भाजपा उपाध्यक्ष सुनील भाटी, मुकेश नागर (दुजाना), वरिष्ठ भाजपा नेता सोमेश गुप्ता सहित अनेक सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भक्तों का पुष्पवर्षा और जलपान कराकर अभिनंदन किया।

कार्यक्रम में अखिल भारतीय गुर्जर महासभा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और प्रमुख समाजसेवी सुखबीर सिंह आर्य ने युवाओं को शिवभक्ति की सच्ची भावना से जोड़ने वाला संदेश दिया। उन्होंने कहा—

"भगवान शिव एक योगेश्वर हैं, भक्ति के साथ संयम और सेवा उनके मूल आदर्श हैं। आज जो डीजे की तेज ध्वनि, नाच-गाना और भांग जैसे नशे इस पवित्र यात्रा से जुड़ते जा रहे हैं, वे हमारी संस्कृति के लिए घातक हैं। युवा पीढ़ी को चाहिए कि वे माता-पिता की सेवा करें, संयमित रहें और सामाजिक कार्यों में आगे आएं।"

उन्होंने युवाओं को जागरूक करते हुए कहा कि—

"शिवजी महाराज ने कभी भी जीवन में प्रदर्शन नहीं किया, उन्होंने तप, ध्यान और त्याग से जीवन को धन्य बनाया। लंबे डीजे ले जाकर सड़क पर यातायात रोकना, नशाखोरी करना — यह सब गलत है। हमें भगवान शंकर के आदर्शों पर चलकर समाज में प्रेम, शांति और सेवा की भावना को बढ़ाना चाहिए।"

वक्ताओं ने कांवड़ियों से यह भी आग्रह किया कि यात्रा में अनुशासन बनाए रखें, ट्रैफिक या आम जनजीवन को प्रभावित न करें और शुद्ध शाकाहारी आहार अपनाएं। कार्यक्रम के अंत में ‘हर-हर महादेव’ के गगनभेदी उद्घोष के साथ शिवभक्ति की गूंज से सैनी गांव गूंज उठा।