BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

जेवर क्षेत्र में शिक्षा संस्थान को राहत, समाज सेवा में रोटरी की मिसाल

रोटरी क्लब ग्रेटर नोएडा का जनहित सेवा कार्य: फलेदा इंटर कॉलेज में लगाए 16 सीलिंग फैन


Vision Live/ Yeida City 
जनसेवा और शिक्षा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को निभाते हुए रोटरी क्लब ग्रेटर नोएडा ने शनिवार सुबह जनहित इंटर कॉलेज, फलेदा (जेवर) में 16 सीलिंग फैन का इंस्टॉलेशन सफलतापूर्वक पूरा किया। यह कार्य सुबह 9:30 बजे क्लब के पदाधिकारियों और सदस्यों की उपस्थिति में संपन्न हुआ।

क्लब के सचिव कपिल गर्ग ने बताया कि विद्यालय में लंबे समय से पंखों की कमी थी, जिससे छात्रों को गर्मी में पढ़ाई में कठिनाई हो रही थी। इस आवश्यकता को देखते हुए रोटरी क्लब ने सामूहिक सहयोग से विद्यालय को 16 सीलिंग फैन प्रदान किए।

समाज सेवा में सक्रिय भागीदारी ही रोटरी की सच्ची पहचान है, और यह प्रोजेक्ट उसी भावना का प्रतीक है,” उन्होंने कहा।

इस सेवा कार्य में शुभम सिंघल, कपिल गर्ग, मनु जिंदल, मोहित बंसल, अरुण अग्रवाल, मयंक गर्ग, चेतन शर्मा, नितिन तायल, मोहित भाटी, नवीन शर्मा, तरुण चिकारा, सुचित गर्ग, दीपांशु गर्ग, विशाल तायल सहित विद्यालय के प्रधानाचार्य और शिक्षकगण उपस्थित रहे।

विद्यालय प्रशासन ने इस सहयोग के लिए रोटरी क्लब का आभार प्रकट करते हुए इसे विद्यार्थियों के लिए अत्यंत लाभकारी बताया। गर्मी के मौसम में पंखों की व्यवस्था से छात्रों के लिए बेहतर शिक्षण वातावरण सुनिश्चित होगा।

रोटरी क्लब ग्रेटर नोएडा का यह प्रयास क्षेत्र में सकारात्मक सामाजिक बदलाव की दिशा में एक और सशक्त कदम है।