– श्री महाराजा अग्रसेन वैश्य सेवा समिति, ग्रेटर नोएडा द्वारा आयोजित तीज महोत्सव में वैश्य समाज की महिला सदस्यों ने पारंपरिक उत्साह, उल्लास और सांस्कृतिक रंगों के साथ भाग लिया। यह भव्य आयोजन ग्रेटर नोएडा स्थित श्री महाराजा अग्रसेन भवन में सम्पन्न हुआ।
समिति की सदस्या अंजलि बंसल ने बताया कि यह तीज महोत्सव भवन के उद्घाटन (5 मई) के बाद पहला आयोजन था, जिसमें महिलाओं ने पारंपरिक त्योहार को पूरे हर्षोल्लास से मनाया। उन्होंने कहा, "कार्यक्रम में झूला झूलने, गेम्स, डांस और सांस्कृतिक गतिविधियों के माध्यम से महिलाओं ने तीज का भरपूर आनंद लिया।"
निधि गर्ग ने बताया कि महिलाओं के लिए विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं, जिनमें प्रतिभागियों को पुरस्कार भी प्रदान किए गए। सभी महिलाएं पारंपरिक पोशाकों में सज-धजकर पहुंचीं और मेंहदी रचाकर त्योहार की रौनक को और बढ़ाया। बच्चों ने भी खेल और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लेकर आयोजन को जीवंत बना दिया।
कार्यक्रम का संचालन युक्ति और आराध्या ने किया, जिनकी जीवंत प्रस्तुति ने सभी का दिल जीत लिया।
इस अवसर पर समाज की अनेक महिलाएं उपस्थित रहीं, जिनमें प्रमुख रूप से:
श्वेता जिंदल, सोनिका तायल, मंजू अग्रवाल, शीतल गर्ग, शिखा अग्रवाल, कोमल बंसल, श्वेता तायल, पूजा गर्ग, हिमानी अग्रवाल, सोनिका गर्ग, गीता गोयल, तरुणा गर्ग, निशा गुप्ता, दीपा जिंदल सहित अनेक महिला सदस्य शामिल थीं।
मीडिया प्रभारी मुकुल गोयल ने बताया कि ऐसे आयोजन समाज में एकजुटता, संस्कृति और महिलाओं की सक्रिय भागीदारी को मजबूती प्रदान करते हैं। समिति का उद्देश्य भविष्य में और भी अधिक सामाजिक व सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करना है।