BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

किसानों के हक की आवाज फिर बुलंद करेगा भाकियू अजगर, बड़े आंदोलन की तैयारी तेज



Vision Live/ Dankaur 

भाकियू अजगर ने अपने कैंप कार्यालय दनकौर पर संगठन की समीक्षा बैठक आयोजित की, जिसमें वरिष्ठ पदाधिकारियों व संस्थापक सदस्यों ने भाग लिया। बैठक का उद्देश्य संगठन की पूर्व खामियों की समीक्षा करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष हरवीर नागर के नेतृत्व में आगामी रणनीति तैयार करना रहा।

बैठक का संचालन नीरज सरपंच नवादा ने किया। उन्होंने कहा कि प्राधिकरण से पीड़ित और प्रभावित किसानों के हक के लिए बहुत जल्द एक बड़े जनांदोलन की रूपरेखा तैयार की जा रही है।

उन्होंने यह भी याद दिलाया कि पूर्व में भाकियू अजगर द्वारा यमुना क्षेत्र के सालारपुर अंडरपास के नीचे लगातार 43 दिन-रात चला ऐतिहासिक आंदोलन किया गया था, जिसके परिणामस्वरूप किसानों को वर्षों से रुका 64.7% अतिरिक्त मुआवजा मिलना शुरू हुआ। हालांकि अब भी किसानों का 10% विकसित प्लॉट का मुद्दा लंबित है, जिसे लेकर संगठन फिर से आवाज उठाएगा।

संगठन की आगामी रणनीति के तहत क्षेत्रीय किसानों की एक पंचायत बुलाई जाएगी, जिसमें आंदोलन की अंतिम रूपरेखा तय की जाएगी।

🔷 बैठक में मौजूद प्रमुख किसान नेता व कार्यकर्ता:

बाबा सत्तन खटाना, धर्मवीर खटाना, मास्टर नेपाल कसाना, ब्रह्मपाल कसाना, प्रभु प्रधान, रजपाल भगत, चरत बीडीसी, नरेश चपरगढ़, इंद्रजीत प्रधान, जगदीश नंबरदार, केहर प्रधान, उधम नागर, कृष्ण भाटी, डॉक्टर इरफान, प्रवीन नागर, गिल्लू प्रधान (उत्तम मूंजखेड़ा), जगत नागर, बंटी गुर्जर, गोविंदा, मकसूद, अकरम, सुबोध, मनोज सहित कई अन्य कार्यकर्ता बैठक में उपस्थित रहे।

“किसानों को उनका हक दिलाना ही संगठन का उद्देश्य है, और इस दिशा में कोई भी समझौता नहीं किया जाएगा,”—बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया।