BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

हरियाली की ओर एक कदम: राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान में पौधारोपण अभियान से संवारी गई प्रकृति की राह"



 मौहम्मद इल्यास- "दनकौरी"/ग्रेटर नोएडा

राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान, ग्रेटर नोएडा में बुधवार को पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक प्रेरणादायी पहल देखने को मिली। संस्थान परिसर में स्थित नवनिर्मित नर्सिंग कॉलेज के एकेडमिक भवन स्थल पर पौधारोपण अभियान का आयोजन किया गया। इस अभियान में प्रमुख भूमिका निभाई संस्थान के निदेशक डॉ. (ब्रिगेडियर) राकेश कुमार गुप्ता और यू.पी. प्रोजेक्ट्स कारपोरेशन लिमिटेड (जोन-6), नोएडा के महाप्रबंधक डॉ. के.के. अग्रवाल ने।

संस्थान के विशाल 56.24 एकड़ परिसर में हरियाली बढ़ाने के उद्देश्य से दोनों वरिष्ठ अधिकारियों ने औषधीय व छायादार पौधे रोपित किए। इस मौके पर आयोजित संक्षिप्त समारोह में विद्यार्थियों, स्टाफ व परियोजना से जुड़े कर्मचारियों की भी भागीदारी रही।

🌱 निदेशक डॉ. (ब्रिगेडियर) राकेश कुमार गुप्ता का प्रेरक उद्बोधन:

"पर्यावरण का संरक्षण केवल एक दायित्व नहीं, बल्कि यह हमारी पीढ़ियों की ज़िम्मेदारी है। हम एक चिकित्सा संस्थान में कार्य कर रहे हैं, जहां जीवन की रक्षा, उपचार और संवर्धन हमारी मूल भावना है। लेकिन क्या केवल दवाओं से जीवन सुरक्षित हो सकता है? नहीं। एक शुद्ध वातावरण, स्वच्छ जल, हरियाली और संतुलित प्रकृति ही किसी समाज की असली औषधि है।"

"जब हम नर्सिंग कॉलेज जैसी संरचना बना रहे हैं, तो उसके साथ हरियाली का समावेश भी उतना ही आवश्यक है। पौधा लगाना केवल एक कर्मकांड नहीं, बल्कि यह एक संकल्प है – स्वच्छ वायु का, शीतल छांव का और हरे भविष्य का।"

"यह पौधा आने वाले वर्षों में नर्सिंग विद्यार्थियों को न केवल छाया देगा, बल्कि उन्हें यह भी सिखाएगा कि एक डॉक्टर या नर्स सिर्फ शरीर की चिकित्सा नहीं करता, बल्कि वह समाज और पर्यावरण का भी संरक्षक होता है।"

"मैं चाहता हूं कि संस्थान का हर विद्यार्थी और कर्मचारी वर्ष में कम से कम एक पौधा ज़रूर लगाए – और उसका पालन-पोषण करे। अगर हम मिलकर हर साल 500 पौधे लगाएं, तो आने वाले पांच वर्षों में यह परिसर एक जीवंत, हरित परिसर बन जाएगा।"

"मैं डॉ. के.के. अग्रवाल जी और उनकी पूरी टीम का हृदय से धन्यवाद करता हूं जिन्होंने भवन निर्माण के साथ-साथ पर्यावरणीय उत्तरदायित्व को भी गंभीरता से निभाया।"

"एक पौधा, एक जीवन – जब भी कोई खुशी हो, कोई सफलता मिले, तो एक पौधा ज़रूर लगाइए। यही प्रकृति को हमारी सच्ची श्रद्धांजलि होगी।"

"प्रकृति को दीजिए आदर, तभी होगा जीवन बेहतर।"


समारोह के अंत में उपस्थित सभी लोगों ने वृक्षारोपण कर यह संकल्प लिया कि संस्थान को हरियाली और पर्यावरण संरक्षण की दृष्टि से आदर्श परिसर के रूप में विकसित किया जाएगा।