▪️ ग्राम विकास समिति की पहल पर पहुंची नोएडा अथॉरिटी की टीम
▪️ अधिकारियों ने मानी खामियां, दिया कार्य प्रारंभ का आश्वासन
▪️ ग्रामवासियों ने रखी सीईओ से गांव में आने की मांग
Vision Live/ Noida
नोएडा अथॉरिटी के सीईओ डॉ. लोकेश एम और महाप्रबंधक एके अरोड़ा से ग्राम विकास समिति के अध्यक्ष सुभाष भाटी की मांग के बाद शुक्रवार को अथॉरिटी की टीम ने गढ़ी शहदरा गांव का दौरा किया।
वरिष्ठ प्रबंधक (वर्क सर्किल-8) सत्येंद्र गिरी, हेल्थ डिपार्टमेंट के प्रोजेक्ट इंजीनियर आरके शर्मा और जेई महेंद्र नायल सहित अन्य अधिकारियों ने गांव का निरीक्षण किया और स्थानीय समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए जल्द विकास कार्य शुरू करने का आश्वासन दिया।
अधिकारियों ने माना कि गांव की स्थिति बेहद खराब है और वर्षों से कई बुनियादी सुविधाएं नहीं पहुंच पाई हैं। ग्राम विकास समिति अध्यक्ष सुभाष भाटी ने कहा, “जब से समिति का गठन हुआ है, हम लगातार अधिकारियों को समस्याएं बता रहे हैं, लेकिन प्रधानी चुनाव के बाद विकास कार्य पूरी तरह थम गए थे। अब हमें उम्मीद है कि अथॉरिटी हमारी बात सुनेगी और जल्द काम शुरू होगा।”
ग्रामवासियों ने नोएडा अथॉरिटी के सीईओ से गांव में खुद आकर वास्तविक स्थिति देखने की अपील की है। दौरे के दौरान बड़ी संख्या में स्थानीय युवा और ग्रामीण मौजूद रहे।