▪️ रॉयल हैबिटैट सेंटर में हुआ भव्य आयोजन
▪️ रंगारंग कार्यक्रमों, खेल और व्यंजनों से सजी शाम
▪️ मुख्य अतिथि रोटेरियन स्वाति गुप्ता रहीं उपस्थित
Vision Live/ Greater Noida
रोटरी क्लब ग्रेटर नोएडा द्वारा महिलाओं के सौंदर्य और उल्लास के पर्व हरियाली तीज को शनिवार को रॉयल हैबिटैट सेंटर में बड़े ही हर्षोल्लास और पारंपरिक अंदाज़ में मनाया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिलाओं ने भाग लेकर तीज की रौनक को दोगुना कर दिया।
क्लब की चार्टर प्रेसिडेंट मानसी गोयल ने बताया कि तीज महोत्सव न केवल पारंपरिक त्योहार है बल्कि यह महिलाओं की सांस्कृतिक अभिव्यक्ति और मेल-मिलाप का एक सशक्त माध्यम भी है। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि रहीं रोटेरियन स्वाति गुप्ता, जो रोटेरियन अमित गुप्ता (डिस्ट्रिक्ट गवर्नर इलेक्ट) की पत्नी हैं।
कार्यक्रम के दौरान उपस्थित महिलाओं ने डांस, गेम्स, फैशन प्रतियोगिता और पारंपरिक व्यंजनों का भरपूर आनंद लिया। इस रंगारंग शाम को और भी खास बनाया प्रतिभागी महिलाओं की मस्ती, पारंपरिक परिधानों और उमंग से।
कार्यक्रम में विशेष रूप से श्रुति बंसल, प्रीति गर्ग, जया जिंदल, नीतू बंसल, वंदना शर्मा, कुमकुम गुप्ता, रिचा गर्ग, ललिता, भावना, बारिश, रुचि, दीपिका, तृप्ति, शिखा, सोनिया, गीता, सीमा, हेमा, रुचिका, प्रियंका समेत दर्जनों महिलाओं की सक्रिय उपस्थिति रही।
इस आयोजन के ज़रिए रोटरी क्लब ने सांस्कृतिक मूल्यों के संरक्षण और महिला सशक्तिकरण का संदेश भी दिया।