मौहम्मद इल्यास- "दनकौरी"/ ग्रेटर नोएडा
हरियाली तीज के पावन अवसर पर सेक्टर पाई-1 स्थित दिल्ली पुलिस सोसाइटी के सेंट्रल पार्क में भव्य गुर्जर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के संयोजक एडवोकेट जितेन्द्र नागर ने बताया कि तीज पर्व सावन माह की शुक्ल पक्ष की तृतीया को मनाया जाता है और इसका गहरा धार्मिक महत्व भगवान शिव व माता पार्वती के पुनर्मिलन से जुड़ा हुआ है।
👗 पारंपरिक वेशभूषा में दिखीं सांस्कृतिक झलकियां
महिलाओं ने पारंपरिक लहंगा-घाघरा पहनकर उत्सव में भाग लिया। कार्यक्रम में झूले झूलना, मेहंदी रचाना, लोकगीत गाना और समूह नृत्य जैसी लोक परंपराओं की मनोहारी प्रस्तुतियां देखने को मिलीं। इन आयोजनों ने तीज पर्व को जीवंत और उल्लासमय बना दिया।
🌿 तीज का भावात्मक संदेश
महोत्सव न सिर्फ सौंदर्य और मनोरंजन का प्रतीक बना, बल्कि सांस्कृतिक विरासत, सौहार्द और पारिवारिक समर्पण की भावना को भी मजबूती प्रदान की।