BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

बच्चों के चेहरों पर लौटी मुस्कान: रोटरी क्लब ग्रेटर नोएडा ने किया स्कूल बैग व स्टेशनरी का वितरण



✍🏻  Vision Live | गौतमबुद्धनगर

रोटरी क्लब ग्रेटर नोएडा ने समाजसेवा की अपनी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए प्राथमिक विद्यालय, दादूपुर में पढ़ने वाले बच्चों के लिए स्कूल बैग और स्टेशनरी वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया। बच्चों को जब नये बैग और स्टेशनरी सामग्री मिली तो उनके चेहरे खुशी से खिल उठे।

क्लब के कोषाध्यक्ष मनु जिंदल ने बताया कि इस कार्यक्रम के तहत कुल 69 स्कूली बच्चों को बैग और आवश्यक स्टेशनरी प्रदान की गई। इस पहल को विद्यालय प्रशासन और बच्चों के अभिभावकों द्वारा गहरी सराहना मिली।



🤝 समाजसेवा में जुटे यह चेहरे बने प्रेरणा का स्रोत:

कार्यक्रम में विशेष सहयोग देने वालों में
विकास अग्रवाल, सिद्धार्थ सेठी, बीना सिंघल, नवीन शर्मा और नमन गोयल का योगदान सराहनीय रहा।

वहीं आयोजन में उपस्थित रहे:
मुकुल गोयल, कपिल शर्मा, शुभम सिंघल, कपिल गर्ग, मनु जिंदल, सुमित गर्ग, नवीन शर्मा, राजकुमार सिंघल, श्रुति सिंघल
तथा विद्यालय के प्रधानाचार्य भालेराम नागर और समस्त शिक्षकगण।



🏫 विद्यालय ने किया रोटरी क्लब का आभार व्यक्त

विद्यालय प्रबंधन ने कहा कि इस प्रकार की पहल बच्चों को शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित करने के साथ-साथ उन्हें आत्मविश्वास भी देती है। रोटरी क्लब के इस सकारात्मक प्रयास के लिए सभी ने आभार एवं शुभकामनाएं व्यक्त कीं।



🌟 Vision Live विशेष टिप्पणी:

समाज के नौनिहालों के चेहरों पर मुस्कान लाना ही असली सेवा है — रोटरी क्लब ग्रेटर नोएडा की यह पहल सिर्फ एक वितरण कार्यक्रम नहीं, बल्कि उम्मीदों का संचार है। ऐसे छोटे-छोटे कदम ही बड़े बदलाव की नींव बनते हैं।

👉 Vision Live ऐसे ही प्रेरक समाचारों के लिए बना रहे आपके साथ।