घंघौला और नीमका में समीक्षा बैठकें और ब्लॉक कांग्रेस कार्यालयों का उद्घाटन
✍️ मौहम्मद इल्यास – "दनकौरी", गौतमबुद्धनगर
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर चल रहे 100 दिवसीय संगठन सृजन अभियान के अंतर्गत गौतमबुद्ध नगर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा ब्लॉक दनकौर के ग्राम घंघौला और ब्लॉक जेवर के ग्राम नीमका में संगठन समीक्षा बैठकें आयोजित की गईं। साथ ही दोनों स्थानों पर ब्लॉक कांग्रेस कार्यालयों का उद्घाटन भी किया गया।
🔹 संगठन सृजन की दिशा में ठोस पहल
जिला अध्यक्ष दीपक भाटी चोटीवाला ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय के नेतृत्व में प्रदेशभर में संगठन सृजन अभियान चलाया जा रहा है।
इस अभियान के तहत जिला, ब्लॉक, नगर, मंडल, न्याय पंचायत एवं बूथ स्तर तक कमेटियों का गठन कर संगठनात्मक ढांचे को मज़बूती दी जा रही है।
उन्होंने बताया कि यह अभियान 15 अगस्त 2025 को पूर्ण होगा और तब तक सभी लक्ष्यों को हासिल करने की दिशा में तेज़ी से कार्य हो रहा है।
🔸 ब्लॉक कार्यालयों का उद्घाटन: एक नई शुरुआत
घंघौला में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता दनकौर ब्लॉक अध्यक्ष अनित भाटी और नीमका में जेवर ब्लॉक अध्यक्ष सूबेदार सतपाल सिंह ने की।
ब्लॉक कार्यालयों का उद्घाटन आलोक गौड़ और जोगेश नेहरा ने जिला अध्यक्ष दीपक भाटी की उपस्थिति में किया।
इस पहल को स्थायी संगठनात्मक आधार की दिशा में एक महत्त्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।
🔸 कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन
जिला समन्वयक आलोक गौड़ ने कहा कि:
"ब्लॉक कांग्रेस संगठन की रीढ़ है। पंचायत स्तर तक सक्रिय भागीदारी ही चुनावी ताकत बनती है।"
वहीं जोगेश नेहरा ने कहा:
"गौतमबुद्ध नगर कांग्रेस लगातार संगठन सृजन को जमीनी स्तर पर मूर्त रूप दे रही है।"
🔸 संचालन और सहभागिता
दोनों कार्यक्रमों का प्रभावशाली संचालन संगठन प्रभारी मुकेश शर्मा ने किया।
संगठन सृजन के इस अभियान को जनभागीदारी और युवाओं की भागीदारी से नई ऊर्जा मिली है।
🔹 मौजूद रहे प्रमुख पदाधिकारी व कार्यकर्ता:
कार्यक्रमों में बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित रहे, जिनमें शामिल रहे:
आनंद शर्मा, महाराज सिंह, धर्म सिंह, डॉ. रघुराज शर्मा, श्याम प्रधान, बच्ची प्रधान, राजकुमार शर्मा, मौहम्मद तकी, आसिफ, सतवीर भाटी, मोहित भाटी, फिरे नंबरदार, रीमा नैयर, हरेन्द्र सिंह, धीरा सिंह, सुबोध भट्ट, सचिन जीनवाल, राजू राव, गणेश मीणा, अमित भाटी, राजीव सिंह, रोशन आदि।
✅ मजबूती का बिगुल फूंक दिया
गौतमबुद्ध नगर कांग्रेस ने घंघौला और नीमका से संगठनात्मक मजबूती का बिगुल फूंक दिया है।
नए कार्यालयों का उद्घाटन, नई टीमों का गठन और स्थानीय नेतृत्व को आगे बढ़ाने की रणनीति बताती है कि पार्टी 2026 के पंचायत चुनाव और 2027 के विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुट चुकी है।
🌟 गांव से लेकर बूथ तक मजबूत होती कांग्रेस की यह रणनीति निश्चित ही आगामी राजनीतिक परिदृश्य में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।