लखनऊ में हुए शपथ समारोह में राष्ट्रीय अध्यक्ष ने की घोषणा, मंत्री अरुण कुमार सक्सेना रहे मुख्य अतिथि
--मौहम्मद इल्यास- "दनकौरी"/ग्रेटर नोएडा —
इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (आईआईए) के नए सत्र 2025-26 की शुरुआत के साथ ही संगठन में नई जिम्मेदारियों का वितरण किया गया। इस क्रम में सरबजीत सिंह (पलक टेप्स), जो पूर्व में ग्रेटर नोएडा चैप्टर के सचिव रहे हैं, को आईआईए ग्रेटर नोएडा चैप्टर का चेयरमैन नियुक्त किया गया है।
यह घोषणा लखनऊ स्थित आईआईए भवन के सभागार में आयोजित भव्य शपथ समारोह के दौरान की गई, जहाँ आईआईए के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिनेश गोयल द्वारा सरबजीत सिंह की नियुक्ति की पुष्टि की गई। यह दायित्व उनके अब तक के उत्कृष्ट नेतृत्व, कार्यशैली और संगठन के प्रति समर्पण का परिणाम है।
राज्य मंत्री ने दिलाई शपथ, किया संगठन के कार्यों की सराहना
इस अवसर पर उत्तर प्रदेश सरकार में वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) अरुण कुमार सक्सेना मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने नवनियुक्त पदाधिकारियों को पद और निष्ठा की शपथ दिलाई।
मंत्री अरुण कुमार सक्सेना ने अपने संबोधन में एमएसएमई सेक्टर में आईआईए द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना की और संगठन को हरसंभव सहयोग देने का आश्वासन दिया।
संगठन के विकास में नई ऊर्जा की उम्मीद
आईआईए ग्रेटर नोएडा चैप्टर के चेयरमैन के रूप में सरबजीत सिंह की नियुक्ति से स्थानीय उद्योगों को नई दिशा और गति मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। संगठन का उद्देश्य एमएसएमई सेक्टर को सशक्त बनाना और उद्यमियों को बेहतर मंच प्रदान करना है।