मथुरा में आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में पाया दूसरा स्थान, जिलाधिकारी ने किया सम्मानित
मौहम्मद इल्यास- "दनकौरी"/ग्रेटर नोएडा
ग्रेटर नोएडा की एनएसजी सोसाइटी निवासी सक्षम मंडार ने उत्तर प्रदेश स्टेट राइफल एसोसिएशन द्वारा मथुरा में आयोजित राज्य स्तरीय शूटिंग प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान हासिल कर सिल्वर मेडल जीत लिया। इस उपलब्धि पर परिवार व क्षेत्र में खुशी का माहौल है।
प्रतियोगिता में प्रदेशभर के युवाओं ने भाग लिया, जिसमें सक्षम ने 10 मीटर एयर राइफल कैटेगरी में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए दूसरा स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मथुरा के जिलाधिकारी चंद्रप्रकाश सिंह ने सक्षम को मेडल पहनाकर और ₹5100 की प्रोत्साहन राशि देकर सम्मानित किया।
सक्षम मंडार के चाचा और वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता प्रवीण भारतीय ने बताया कि सक्षम बचपन से ही अनुशासनप्रिय और लक्ष्य के प्रति समर्पित रहा है। उन्होंने कहा,
“सक्षम की इस उपलब्धि ने न केवल हमारे परिवार को गौरवान्वित किया है, बल्कि ग्रेटर नोएडा का भी नाम रोशन किया है।”
स्थानीय स्तर पर बधाइयों का सिलसिला
सक्षम को इस उपलब्धि पर सोसाइटी के निवासियों, शिक्षकों, और खेल प्रेमियों की ओर से बधाइयां मिल रही हैं। यह उपलब्धि युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत बन रही है।