BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

हरियाली से सेवा तक — श्री महाराजा अग्रसेन वैश्य सेवा समिति द्वारा 51 पौधों का रोपण, गूंजा ‘ग्रीन ग्रेटर नोएडा’ का संदेश



🌳  — स्वर्ण नगरी भवन प्रांगण में पर्यावरण के प्रति समर्पित अभियान —  🌿


Vision Live/ Greater Noida 

श्री महाराजा अग्रसेन वैश्य सेवा समिति, ग्रेटर नोएडा ने आज स्वर्ण नगरी सेक्टर स्थित भवन परिसर में 51 पौधों का रोपण कर पर्यावरण संरक्षण का प्रेरणादायक संदेश दिया। मानसून के अनुकूल समय में इस अभियान का उद्देश्य क्षेत्र में हरियाली बढ़ाना और समाज में पर्यावरणीय चेतना का प्रसार करना रहा।

समिति अध्यक्ष सौरभ बंसल ने बताया कि पौधारोपण न केवल प्राकृतिक संतुलन बनाए रखने में सहायक है, बल्कि यह एक सामाजिक ज़िम्मेदारी भी है। उन्होंने कहा, “हम चाहते हैं कि हर परिवार कम से कम एक पौधा जरूर लगाए और उसकी देखरेख करे।” कार्यक्रम में उपस्थित सदस्यों को उनके घरों में लगाने हेतु पौधे भी वितरित किए गए।

मीडिया प्रभारी मुकुल गोयल ने जानकारी देते हुए बताया कि, “यह पहल केवल पौधे लगाने तक सीमित नहीं, बल्कि हर सदस्य को पर्यावरण का संरक्षक बनाने की दिशा में एक ठोस कदम है। मानसून में लगाए गए पौधों के जीवित रहने की संभावना अधिक होती है, इसीलिए समिति ने इस समय को चुना।”

इस आयोजन में समाज के अनेक सक्रिय सदस्यों — ओमप्रकाश अग्रवाल, राजेश गुप्ता, अरुण गुप्ता, अंकुर गर्ग, बृजमोहन गोयल, रविंद्र गर्ग, मुकुल गोयल, नवीन जिंदल, सर्वेश अग्रवाल, विजय अग्रवाल, राजेन्द्र अग्रवाल, अमित गोयल, आशीष गुप्ता, अनिल सिंघल, अनिल तायल, नवनीत अग्रवाल — ने अपने हाथों से पौधे लगाकर योगदान दिया।

यह कार्यक्रम प्रकृति, समाज और सेवा की एकता का सुंदर उदाहरण बना, जो आने वाली पीढ़ियों को भी प्रेरित करेगा।

🌱 “एक पौधा — एक संकल्प — एक भविष्य” 🌱