BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

सेक्टर-28 व 32 के बिजलीघर UPPCL को हस्तांतरित, ग्रामीणों को मिलेगी 24 घंटे बिजली



जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने किया सेक्टर-28 उपकेंद्र का शुभारंभ


मौहम्मद इल्यास- "दनकौरी" / यीडा सिटी 

जेवर | यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (YEIDA) द्वारा सेक्टर-28 और सेक्टर-32 में तैयार किए गए दो आधुनिक विद्युत उपकेंद्रों को उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (UPPCL) को सफलतापूर्वक हस्तांतरित कर दिया गया है। इस पहल से ग्रामीण और औद्योगिक क्षेत्रों को 24 घंटे निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी।

सेक्टर-28 स्थित उपकेंद्र का उद्घाटन जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने स्विच ऑन कर किया। यह उपकेंद्र 33/11 केवी क्षमता का है, जिसकी निर्माण लागत लगभग 10 करोड़ रुपये है। इससे फिल्म सिटी, मेडिकल डिवाइस पार्क, डेटा सेंटर, औद्योगिक इकाइयों व आसपास के विकसित हो रहे सेक्टरों को बिजली आपूर्ति की जाएगी।

इसी तरह सेक्टर-32 में तैयार उपकेंद्र भी 10 करोड़ रुपये की लागत से पूर्ण हुआ है। यह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से लगे औद्योगिक क्षेत्रों और ग्रामीण इलाकों को बिजली उपलब्ध कराएगा, जिससे क्षेत्रीय विकास को गति मिलेगी।

जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने कहा,

“यह माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली सरकार की विकासशील सोच का परिणाम है, जो हर गांव तक 24 घंटे बिजली पहुंचाने के संकल्प को साकार कर रही है। इन उपकेंद्रों के चालू होने से ग्रामीणों का जीवन स्तर तो सुधरेगा ही, साथ ही औद्योगिक और आवासीय विकास को भी नई दिशा मिलेगी।”

सेक्टर-28 उपकेंद्र से तिरथली, नगला हुकम सिंह, नगला भटोना, नगला हांडा, नगला जहानू, तिरथली खेड़ा और कुरैव गांवों को जोड़ा गया है, जिससे इन क्षेत्रों में बिजली की स्थिति में बड़ा सुधार देखने को मिलेगा।