BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

सेवा, संकल्प और जन्मदिन का अनोखा जश्न — रोटरी क्लब ग्रीन ग्रेटर नोएडा के रक्तदान शिविर में 23 यूनिट रक्त संग्रहित


रक्तदान के माध्यम से जन्मदन मनाकर मानवता की मिसाल बनी — रोटरी क्लब ग्रीन ग्रेटर नोएडा का प्रेरणादायक आयोजन

Vision Live/ Greater Noida 

रोटरी क्लब ग्रीन ग्रेटर नोएडा द्वारा Plumeria Garden Estate, ओमिक्रोन-3 स्थित क्लब हाउस में आज एक प्रेरणादायक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस आयोजन में कुल 30 रक्तदाताओं ने भाग लिया और 23 यूनिट बहुमूल्य रक्त एकत्रित किया गया, जो निःस्वार्थ सेवा की मिसाल है।

शिविर की आत्मा बने क्लब के सक्रिय सदस्य रो0 जितेन्द्र गिरी एवं रो0 अनिल कपूर, जिनके निरंतर प्रयास और समर्पण से यह आयोजन संभव हो सका। इस सेवा पर्व में एक विशेष क्षण तब आया जब रो0 मनीष डावर जी ने अपने जन्मदिन पर रक्तदान कर समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाई और दूसरों के लिए प्रेरणा बन गए।

नव-निर्वाचित सदस्य रो0 दीपक कंबोज, रो0 हरीश शर्मा, और वरिष्ठ सदस्य रो0 मनोज नागर एवं रो0 जितेन्द्र गिरी ने भी रक्तदान कर आयोजन की सफलता में अपनी भूमिका निभाई।

मीडिया प्रभारी रो0 विनोद कसाना ने जानकारी दी कि रोटरी क्लब के सदस्य हर अवसर को सेवा में बदलने का भाव रखते हैं और रक्तदान जैसे पुण्य कार्य को मानवता का उत्सव बनाकर पेश करते हैं।

क्लब की ओर से इस अवसर पर रो0 ऋषि के अग्रवाल, रो0 सौरभ बंसल, रो0 डॉ के के शर्मा, रो0 राहुल शर्मा, रो0 अमित राठी, रो0 अतुल जैन, रो0 कुलदीप शर्मा, रो0 अंकुर गर्ग, रो0 शिवा कुमार गुप्ता, रो0 शैलेश चन्द्र वार्षनेय, रो0 रणजीत सिंह, रो0 विकास गर्ग, रो0 अनूप वर्मा व रो0 सीए अरुण कुमार गुप्ता की गरिमामयी उपस्थिति रही।

यह आयोजन सिर्फ एक रक्तदान शिविर नहीं था, बल्कि यह सेवा, सहृदयता और सामूहिक संकल्प का उत्सव बन गया।