🌿 सेक्टर ओमीक्रोन-2 में पर्यावरण संरक्षण की दिशा में रोटरी क्लब का सार्थक प्रयास
Vision Live | Greater Noida
रोटरी वर्ष 2025–26 के अंतर्गत रोटरी क्लब ग्रीन ग्रेटर नोएडा द्वारा "एक वृक्ष – एक जीवन, एक सदस्य – एक संकल्प" थीम को साकार करते हुए आज सेक्टर ओमीक्रोन-2, ग्रेटर नोएडा में विशेष वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अभियान में क्लब के सदस्यों ने सामूहिक रूप से 103 पौधे रोपित किए।
क्लब अध्यक्ष रो. ऋषि के अग्रवाल ने इस अवसर पर कहा, "यह केवल एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि प्रकृति के प्रति हमारी प्रतिबद्धता और रोटरी सेवा के मूल सिद्धांतों का जीवन्त उदाहरण है।" उन्होंने सभी सदस्यों के योगदान की सराहना करते हुए उन्हें धन्यवाद भी दिया।
कार्यक्रम में क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों का भी विशेष सहयोग रहा। RWA अध्यक्ष कश्मीरा पहलवान, अतर सिंह एवं प्रवीण जी की सक्रिय सहभागिता ने आयोजन को और प्रभावशाली बनाया।
🌳 प्रमुख सदस्य रहे उपस्थित
इस अभियान में क्लब के कई सदस्य सक्रिय रूप से सम्मिलित रहे, जिनमें प्रमुख नाम हैं:
रो. शैलेश चंद्र वार्ष्णेय, रो. के के शर्मा, रो. विनोद कसाना, रो. सौरभ बंसल, रो. अमित राठी, रो. निखिल गर्ग, रो. राहुल शर्मा, रो. अंकुर गर्ग, रो. एम पी सिंह, रो. बृजमोहन गोयल, रो. शिव कुमार गुप्ता, रो. मनोज नागर, रो. अनिल गुप्ता, रो. राकेश भाटी, रो. जितेंद्र चौहान, रो. रमेश चौधरी, रो. धीर सिंह, रो. ज्ञान प्रकाश, रो. हरीश शर्मा, रो. रणजीत सिंह, रो. योगेन्द्र चौहान, रो. अजीत पाल सिंह, रो. अरुण कुमार गुप्ता, रो. अजय बंसल व रो. यतेंद्र कुमार गर्ग।
रोटरी क्लब ग्रीन ग्रेटर नोएडा इस प्रकार के सामाजिक व पर्यावरणीय अभियानों के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए सतत प्रयासरत है