– रामकौर बालिका हाई स्कूल, दुजाना में सेवा प्रकल्प के तहत हुआ आयोजन
Vision Live/Greater Noida)
रोटरी क्लब ग्रीन ग्रेटर नोएडा ने अपने नए सत्र के पहले सेवा प्रोजेक्ट की शुरुआत सामाजिक सरोकार के साथ की। क्लब ने रामकौर बालिका हाई स्कूल, दुजाना में 100 छात्राओं को स्कूल बैग और स्टेशनरी किट वितरित की, साथ ही स्कूल प्रशासन को एक 3-इन-1 प्रिंटर भी भेंट किया।
क्लब अध्यक्ष रोटेरियन ऋषि के. अग्रवाल ने बताया कि रोटरी क्लब पिछले कई वर्षों से इस विद्यालय में विद्यार्थियों को शैक्षिक सामग्री प्रदान करता आ रहा है। उन्होंने कहा, “पिछले वर्ष के स्कूल प्रबंधक हितेंद्र नागर के अनुरोध पर इस वर्ष भी क्लब ने बच्चों के लिए बैग और स्टेशनरी उपलब्ध कराई। साथ ही स्कूल के कार्यालय कार्यों के लिए एक आधुनिक 3-इन-1 प्रिंटर भी प्रदान किया गया।”
कार्यक्रम में इस वर्ष के स्कूल प्रबंधक जितेंद्र नागर सहित क्लब के कई पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित रहे। प्रमुख उपस्थितजनों में रोटेरियन सौरभ बंसल, विजेंद्र भाटी, निखिल गर्ग, राहुल शर्मा, संजय गर्ग, देवेंद्र नागर, शिव कुमार गुप्ता, जितेंद्र गिरी, रंजीत सिंह सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति और स्कूल के वरिष्ठजन मौजूद थे।
मीडिया प्रभारी रोटेरियन विनोद कसाना ने बताया कि रोटरी क्लब ग्रीन ग्रेटर नोएडा का उद्देश्य समाज के वंचित वर्ग तक शिक्षा और संसाधनों की पहुंच सुनिश्चित कराना है। यह सेवा प्रकल्प उसी दिशा में एक सकारात्मक पहल है।