BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

"एक पौधा माँ के नाम" अभियान के तहत अल्फा-1 में हुआ 200 पौधों का रोपण



Vision Live/ Greater Noida 

ग्रेटर नोएडा के अल्फा-1 सेक्टर स्थित गेट नंबर-3 पर आज सेक्टर रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन (RWA) द्वारा "एक पौधा माँ के नाम" अभियान के अंतर्गत भव्य पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अभियान के तहत पीपल, अमरूद, जामुन, पिपली, कनेर सहित लगभग 200 पौधों का रोपण किया गया।

कार्यक्रम का उद्देश्य न केवल हरियाली को बढ़ावा देना था, बल्कि मातृ सम्मान की भावना को भी जीवंत करना रहा। इस अवसर पर RWA के संरक्षक जितेंद्र भाटी, अध्यक्ष शेर सिंह भाटी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष एल.पी. गुप्ता, उपाध्यक्ष श्रीपाल फौजी, योगेश नागर, संजय शर्मा, मनीष डागर, उपदेश सहित अनेक पदाधिकारी और सदस्य उपस्थित रहे।

उद्यान विभाग की ओर से सुपरवाइजर राहुल की देखरेख में पौधारोपण सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।

अध्यक्ष शेर सिंह भाटी ने कहा:

"सेक्टर को हरा-भरा और प्रदूषण मुक्त बनाने की दिशा में यह छोटा प्रयास आने वाले समय में बड़ा बदलाव लाएगा।"

वरिष्ठ उपाध्यक्ष एल.पी. गुप्ता ने कहा:

"माँ के नाम पर लगाए गए पौधे समाज में संवेदनशीलता और पर्यावरण के प्रति जिम्मेदारी का प्रतीक हैं।"

RWA द्वारा यह भी संकल्प लिया गया कि लगाए गए सभी पौधों की देखभाल और संरक्षण की जिम्मेदारी सामूहिक रूप से निभाई जाएगी, ताकि हर पौधा पूर्ण विकसित वृक्ष बन सके।