उत्तर प्रदेश को मिला युवा नेतृत्व: सुनील शर्मा बने YSS प्रदेश अध्यक्ष
ग्रेटर नोएडा में आयोजित भव्य समारोह में युवा शक्ति संगठन ने की घोषणा
मौहम्मद इल्यास- "दनकौरी"/ग्रेटर नोएडा
उत्तर प्रदेश में युवाओं को एक नई ऊर्जा और दिशा देने की ओर एक अहम कदम उठाते हुए युवा शक्ति संगठन (Yuva Shakti Sangathan - YSS) की राष्ट्रीय टीम ने सुनील शर्मा को प्रदेश अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी है। यह घोषणा आज ग्रेटर नोएडा में आयोजित एक भव्य प्रेस कॉन्फ्रेंस में की गई, जिसमें देशभर से संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहे।
कार्यक्रम में YSS के राष्ट्रीय संयोजक योगेश त्यागी ने सुनील शर्मा को औपचारिक नियुक्ति पत्र सौंपा और संगठन की परंपरा अनुसार सम्मानस्वरूप पटका पहनाकर उन्हें शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर मौजूद संगठन के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री पुष्पेन्द्र तिवारी ने मीडिया को संबोधित करते हुए संगठन के उद्देश्य, मिशन और उत्तर प्रदेश में विस्तार की रूपरेखा साझा की।
"One Nation One Education" की मांग को मिली मजबूती
उन्होंने बताया कि YSS का मूल उद्देश्य युवाओं को शिक्षा, प्रतियोगी परीक्षाओं और उद्यमिता के क्षेत्र में मार्गदर्शन व सहयोग प्रदान करना है। संगठन जल्द ही गौतमबुद्धनगर में निशुल्क लाइब्रेरी की स्थापना करेगा, ताकि अध्ययनरत युवाओं को बेहतर संसाधन मिल सकें। YSS "वन नेशन, वन एजुकेशन" की मांग को भी सशक्त रूप से उठा रहा है, ताकि हर युवा को समान और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिल सके।
हज़ारों युवा जुड़ रहे हैं – बढ़ती पहुंच, बढ़ती प्रभावशीलता
कार्यक्रम में राष्ट्रीय प्रधान महासचिव संजीव शर्मा ने कहा कि संगठन से हज़ारों युवा जुड़ रहे हैं, और यह नियुक्ति उत्तर प्रदेश में संगठन को नई मजबूती देगी। उन्होंने आगे कहा कि YSS न केवल शैक्षिक सहयोग करता है, बल्कि युवाओं को सामाजिक और राजनीतिक मंच भी प्रदान करता है, जिससे वे राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभा सकें।
“नई जिम्मेदारी, नई दिशा” – सुनील शर्मा
सुनील शर्मा ने YSS की राष्ट्रीय टीम का आभार जताते हुए कहा, "मैं इस जिम्मेदारी को सौभाग्य और सेवा का अवसर मानता हूँ। उत्तर प्रदेश के हर जिले में संगठन की जड़ों को मजबूत करने, युवाओं को जागरूक करने और उन्हें सशक्त बनाने के लिए पूरी निष्ठा से कार्य करूंगा।"
कार्यक्रम में रही राष्ट्रीय पदाधिकारियों की गरिमामयी उपस्थिति
इस अवसर पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ईशान सिंह, कोषाध्यक्ष यश शर्मा, महिपाल सिंह और पी.एस. मुखर्जी सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
युवा शक्ति संगठन का संकल्प – शिक्षा, समाज और नेतृत्व में युवाओं को मिले मंच
यह नियुक्ति उत्तर प्रदेश में संगठन की सक्रियता को और प्रभावशाली बनाएगी और युवाओं के सशक्तिकरण की दिशा में एक नया अध्याय जोड़ेगी।