मौहम्मद इल्यास "दनकौरी"/गौतमबुद्धनगर
अखिल भारतीय गुर्जर महासभा ने नोएडा महानगर के लिए चौधरी सुशील अवाना को महानगर अध्यक्ष नियुक्त किया है। यह घोषणा प्रदेश महामंत्री व मीडिया प्रभारी चेनपाल प्रधान ने की। उन्होंने बताया कि हाजीपुर गांव निवासी चौधरी सुशील अवाना को संगठन ने यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है।
इस अवसर पर आयोजित समारोह की अध्यक्षता चौधरी ऋषिपाल अवाना ने की, जबकि कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष चंद्रवीर नागर, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डी.एन. सिंह, संगठन महामंत्री अमरजीत चौधरी, प्रदेश मंत्री प्रदीप तोंगड़, पश्चिमी उत्तर प्रदेश के क्षेत्रीय अध्यक्ष कृष्णपाल गुर्जर और क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अमरीश चपराना विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
समाज में शिक्षा और नशामुक्ति पर ज़ोर
प्रदेश अध्यक्ष चंद्रवीर नागर ने अपने संबोधन में कहा कि गुर्जर समाज को सशक्त बनाने के लिए युवाओं को शिक्षा के क्षेत्र में आगे आना होगा और नशाखोरी जैसी सामाजिक बुराइयों से दूर रहना होगा। उन्होंने कहा कि "समाज की भागीदारी सरकार में सुनिश्चित होनी चाहिए और यदि किसी राजनीतिक दल द्वारा गुर्जर समाज की उपेक्षा की जाती है, तो संगठन चुप नहीं बैठेगा।"
संगठन महामंत्री अमरजीत चौधरी ने युवाओं को महान स्वतंत्रता सेनानी धन सिंह कोतवाल जैसे व्यक्तित्वों से प्रेरणा लेने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि "देश सेवा और समाज निर्माण के लिए युवाओं को इन आदर्शों पर चलना चाहिए।"
प्रदेश महामंत्री चेनपाल प्रधान ने समाज में व्याप्त बुराइयों पर चिंता व्यक्त की और युवाओं से इन कुरीतियों के खिलाफ खड़े होने की अपील की।
समाज की एकजुटता पर बल
भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी सुभाष चौधरी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि गुर्जर समाज को संगठित और मजबूत बनाने के लिए "अखिल भारतीय गुर्जर महासभा" एक मजबूत मंच है। उन्होंने युवाओं से संगठन के साथ चलने और समाज को आगे ले जाने की शपथ लेने की अपील की।
चौधरी सुशील अवाना, जिन्हें नोएडा महानगर अध्यक्ष नियुक्त किया गया है, ने महासभा के शीर्ष नेतृत्व के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि "जो जिम्मेदारी मुझे दी गई है, उसे मैं पूरी निष्ठा और ईमानदारी से निभाऊंगा। संगठन और समाज को आगे ले जाने का हर संभव प्रयास करूंगा।"
सैकड़ों लोगों की रही उपस्थिति
कार्यक्रम में मेरठ जिला अध्यक्ष नरेंद्र भड़ाना, एडवोकेट रघुराज अवाना, पाला प्रधान ओमप्रकाश, सुदंर बाबा, ओमवीर नेताजी, कुलदीप भाटी, जॉनी भाटी, राजीव अवाना, नीरज चौधरी, राहुल तंवर, संदीप अवाना, अमित भड़ाना (रीलखा), रोहित कुमार, विक्की बाईसोया, मोहित अवाना, दीपक अवाना, सतपाल भाटी, सोनू भाटी, सतवीर सिंह, राजेंद्र, धर्मवीर पहलवान, ज्ञानेंद्र, सोमेंद्र कसाना सहित क्षेत्र के अनेक गणमान्य नागरिक और सैकड़ों की संख्या में समाजजन मौजूद रहे।
कार्यक्रम का समापन अध्यक्ष ऋषिपाल अवाना द्वारा इस विश्वास के साथ किया गया कि “चौधरी सुशील अवाना संगठन को नोएडा महानगर में मजबूती प्रदान करेंगे और समाज की सेवा में अग्रणी भूमिका निभाएंगे।”