BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

"जय हो" सामाजिक संस्था ने विधायक तेजपाल नागर से की रेलवे रोड के पुनर्निर्माण की मांग



 मौहम्मद इल्यास- "दनकौरी"/ग्रेटर नोएडा
दादरी नगर की लाइफलाइन मानी जाने वाली रेलवे रोड की जर्जर हालत को लेकर “जय हो” सामाजिक संस्था ने रविवार को क्षेत्रीय विधायक तेजपाल सिंह नागर से मुलाकात कर पुनर्निर्माण की मांग उठाई। संस्था के संस्थापक संयोजक कपिल शर्मा एडवोकेट के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने विधायक को ज्ञापन सौंपते हुए बताया कि यह मार्ग वर्षों से बदहाल स्थिति में है, जिससे आए दिन हादसे हो रहे हैं और लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।


विधायक तेजपाल नागर ने संस्था को आश्वासन दिया कि रेलवे रोड की स्थिति से वे भली-भांति अवगत हैं और पूर्व में भी इस मुद्दे को लेकर प्रयास कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि इस बार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं संबंधित उच्च अधिकारियों से मिलकर इस समस्या का समाधान सुनिश्चित कराया जाएगा। साथ ही, उन्होंने मौके पर ही ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों से फोन पर बात कर आवश्यक कार्रवाई का भरोसा भी दिलाया।

संस्था के प्रतिनिधियों ने बताया कि "जय हो" संस्था पहले भी 2 अक्टूबर गांधी जयंती के अवसर पर इस मुद्दे को लेकर मौन उपवास कर चुकी है, लेकिन अब तक जिम्मेदार विभागों ने कोई ठोस पहल नहीं की है।

संस्थापक कपिल शर्मा एडवोकेट ने कहा,

"रेलवे रोड न केवल दादरी नगर को ग्रेटर नोएडा से जोड़ने का मुख्य मार्ग है, बल्कि यह शहर के व्यापारिक विकास की रीढ़ है। इसकी दुर्दशा के कारण रोज़ाना सैकड़ों वाहन चालक परेशानी झेल रहे हैं और दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है। अब समय आ गया है कि इस समस्या का स्थायी समाधान किया जाए।"


प्रतिनिधिमंडल में ये रहे प्रमुख चेहरे:

  • संदीप भाटी (संयोजक, जय हो)
  • दिनेश भाटी एडवोकेट (अध्यक्ष)
  • परमानंद कौशिक एडवोकेट (महासचिव)
  • अभिषेक मैत्रेय एडवोकेट (अध्यक्ष, अपना अधिकार जनहित सेवा समिति)
  • सचिन शर्मा एडवोकेट
  • सुरजीत विकल
  • पुष्प शर्मा


यह मांग अब केवल स्थानीय लोगों की नहीं, बल्कि जनहित की आवाज़ बन चुकी है। "जय हो" संस्था ने इसे एक जन आंदोलन का रूप देने का भी संकेत दिया है, अगर शीघ्र समाधान नहीं हुआ।

📌 "दादरी की जनता उम्मीद कर रही है कि उनकी इस लंबे समय से चली आ रही मांग को जल्द ही धरातल पर उतारा जाएगा।"