मुस्तहिक की पहचान के बाद पहुंची टीम, शिक्षा और सामाजिक जागरूकता पर भी दिया जोर
मौहम्मद इल्यास- "दनकौरी"/स्याना (बुलंदशहर)
देश के विभिन्न हिस्सों में ज़रूरतमंदों की मदद कर रही इमदाद सैफी काउंट ने एक बार फिर मानवता का उदाहरण पेश करते हुए बुलंदशहर जिले के स्याना तहसील अंतर्गत जलालपुर गांव में एक विधवा महिला की आर्थिक सहायता की।
मंगलवार को संस्था की टीम ने पहले मामले की वस्तुस्थिति की बारीकी से जांच की और महिला की वास्तविक ज़रूरत को पहचानने के बाद सीधे गाँव पहुँचकर सहायता प्रदान की। यह मदद सिर्फ आर्थिक नहीं, बल्कि संवेदनात्मक और प्रेरणादायक भी रही।
समाज के प्रति जागरूकता का संदेश
इमदाद सैफी काउंट की टीम ने ग्रामीणों से संवाद करते हुए शिक्षा, निकाह में सादगी, फिजूलखर्ची रोकने और खाद्य अपव्यय जैसे अहम मुद्दों पर भी जागरूकता फैलाई। टीम ने बताया कि संस्था का उद्देश्य सिर्फ मदद देना नहीं, बल्कि समाज को जिम्मेदार और आत्मनिर्भर बनाना भी है।
वरिष्ठ सपा नेता ताहिर सैफी से मुलाक़ात
कार्यक्रम के बाद टीम ने स्याना निवासी वरिष्ठ सपा नेता व समाजसेवी ताहिर सैफी से भेंट की। इस दौरान इमदाद सैफी काउंट की कार्यशैली और भविष्य की योजनाओं पर चर्चा हुई। दोनों पक्षों ने सामाजिक सुधार से जुड़े विभिन्न बिंदुओं पर गहन विचार-विमर्श किया।
सम्मानजनक उपस्थिति
इस मौके पर संस्था की ओर से चेयरमैन शाहिद सैफी (सालारपुर), सरपरस्त पूर्व डीएसपी अख़्तर सैफी, वरिष्ठ समाजसेवी अनवार सैफी, गुलज़ार सैफी, जहीर सैफी, इकरामुद्दीन सैफी, कासिम अली सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। ताहिर सैफी ने भी स्थानीय नागरिकों को टीम से मिलवाया और संस्थागत प्रयासों की सराहना करते हुए कहा:
“इमदाद सैफी काउंट का यह प्रयास समाज में उम्मीद की लौ जगाता है। ऐसे कामों से ही हम एक बेहतर समाज की ओर बढ़ सकते हैं।”