अखिल भारतीय गुर्जर शोध संस्थान में भावपूर्ण कार्यक्रम, समाजसेवियों और विद्यार्थियों ने दी श्रद्धांजलि
विजन लाइव/गौतमबुद्धनगर
अखिल भारतीय गुर्जर शोध संस्थान में पूर्व केंद्रीय मंत्री और किसानों की सशक्त आवाज रहे स्वर्गीय राजेश पायलट को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर संस्थान की कमेटी के पदाधिकारी योगेंद्र भाटी (सेक्रेटरी), जयकरण भाटी (उपाध्यक्ष), प्रमुख समाजसेवी सुखबीर सिंह आर्य, भीम सिंह भाटी, श्यामवीर और संस्थान में अध्ययनरत अनेक विद्यार्थियों ने उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए।
इस अवसर पर योगेंद्र भाटी ने कहा कि "राजेश पायलट जी देश के सच्चे सिपाही थे, जिन्होंने किसानों और जवानों की आवाज़ को संसद में बुलंद किया।"
सुखबीर सिंह आर्य ने स्व. पायलट के विचारों को याद करते हुए कहा कि "उन्होंने हमेशा कहा कि जब तक गरीब किसान के बेटे नीति निर्माण वाले स्थानों तक नहीं पहुँचेंगे, तब तक समाज आगे नहीं बढ़ सकता। आज उनकी सोच के अनुरूप बच्चे आईएएस, आईपीएस और डॉक्टर बन रहे हैं।"
जयकरण भाटी (उपाध्यक्ष) ने भी स्व. राजेश पायलट के योगदान को याद करते हुए कहा कि "वे सिर्फ नेता नहीं, बल्कि एक आंदोलन थे, जिन्होंने किसानों, जवानों और युवाओं के लिए हमेशा नीतिगत स्तर पर काम किया।"
राजेश पायलट ने संसद में किसानों को जोत के आधार पर ऋण देने की बात की थी, जिसे सरकार ने स्वीकार किया और इससे किसानों को उनका हक मिला। कार्यक्रम के अंत में सभी ने 'ॐ शांति' कहकर दिवंगत नेता को श्रद्धांजलि अर्पित की।