BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

सपा ने मनाया रानी दुर्गावती का बलिदान दिवस

Vision Live/ Greater Noida 
समाजवादी पार्टी जिला कार्यालय रानी दुर्गावती का बलिदान दिवस पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस मौके पर जिलाध्यक्ष सुधीर भाटी ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि वीरांगना महारानी दुर्गावती का नाम भारत के इतिहास में जाना-माना नाम है, उन्होंने अपनी मातृभूमि और अपने आत्मसम्मान की रक्षा हेतु अपने प्राणों का बलिदान दिया।वह अपने नाम के अनुरूप ही तेज, साहस, शौर्य से परिपूर्ण थीं। उनका बलिदान और साहस भारतीय इतिहास में सदैव अमर रहेगा। इस मौके पर मुख्य रूप समाजवादी अधिवक्ता सभा के राष्ट्रीय सचिव  एडवोकेट रामशरण नागर, यूनुस प्रधान,  विनोद लोहिया, सुनील बदौली,  कपिल ननका, डॉ. विकास जतन, मेहंदी हसन, अकबर खान अनूप तिवारी, वकील सिद्दीकी, जय सिंह चंदेल, भरत सिंह, जावेद अंसारी, नवाब खान, जाकिर हुसैन, रहिसुद्दीन, असगर सैफी आदि मौजूद रहे।