BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

ईद-उल-अजहा पर जेलर शशिकांत दुबे का ग्राम दतावली में भव्य स्वागत



ग्रेटर नोएडा में दिखा प्रशासन और ग्रामीणों के बीच सामाजिक सौहार्द का सुंदर उदाहरण

मौहम्मद इल्यास- "दनकौरी"/ग्रेटर नोएडा

बलिदान और त्याग के प्रतीक पवित्र त्योहार ईद-उल-अजहा के अवसर पर शनिवार दोपहर लगभग 2:30 बजे गौतम बुद्ध नगर के जेलर शशिकांत दुबे ग्राम दतावली स्थित डॉ. सोनू बैसला के निवास पर पहुंचे और ग्रामीणों को ईद की मुबारकबाद दी।

ढोल-नगाड़ों और फूल-मालाओं के साथ हुआ स्वागत

ग्रामवासियों ने पारंपरिक अंदाज में जेलर का गर्मजोशी से स्वागत किया। ढोल-नगाड़े बजाए गए, फूल-मालाएं पहनाई गईं और बुके भेंट किए गए। महिलाओं ने भी आत्मीयता के साथ अधिकारी का अभिनंदन किया। इस आत्मीयता से अभिभूत दुबे ने कहा,
"भारतीय संस्कृति, मानवता और भाईचारे की मिसाल आज भी गांवों में जीवित है।"

उन्होंने यह भी कहा कि— “कानून का पालन करना हर नागरिक का कर्तव्य है। कानून सबके लिए समान है और कभी-कभी जेल भी समाज सुधार की प्रक्रिया का हिस्सा बनती है।”

बुजुर्ग माताजी का आशीर्वाद, बेटा मानकर दिया स्नेह

डॉ. सोनू बैसला की माता बुजुर्ग माताजी बुंदों खान ने जेलर दुबे को अपने बेटे जैसा मानकर ढेर सारा आशीर्वाद दिया। यह दृश्य सामाजिक एकता और मानवीय मूल्यों का अद्भुत उदाहरण बना।

किसान एकता संघ ने बढ़ाया मान

किसान एकता संघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष चौधरी शौकत अली चेची ने जेलर की इस आत्मीय पहल की सराहना करते हुए कहा:
"शशिकांत दुबे जैसे अधिकारियों का ग्रामीण अंचलों में आना लोगों का मनोबल बढ़ाता है। ईद की बधाई देकर उन्होंने इस पावन धरती को गौरवान्वित किया है। हम उम्मीद करते हैं कि ऐसे संवेदनशील अधिकारी गौतम बुद्ध नगर जैसे जनपदों में और अधिक सेवा दें।”

समाज के कई प्रमुख लोगों की उपस्थिति रही उल्लेखनीय

इस मौके पर गांव व आसपास के कई गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। इनमें प्रमुख रूप से:
आसकली बैसला, राजू बैसला, डॉ. शेरु बैसला, जयचंद प्रधान, लियाकत नेताजी, शहिद बैसला, भूरा भाटी, साजिद भाटी, तरीखत बैसला, जग्गी कुमार, अमन कुमार, किशोर चंद्र शर्मा, गुरु दत्त शर्मा आदि शामिल रहे।