BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

श्री द्रोणाचार्य पी.जी. कॉलेज, दनकौर में हर्षोल्लास से मनाया गया अंतरराष्ट्रीय योग दिवस


Vision Live/ Dankaur 
श्री द्रोणाचार्य पी.जी. कॉलेज, दनकौर में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर एक भव्य योग अभ्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम महाविद्यालय के प्रबंध समिति के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ, जिसमें सचिव रजनीकांत अग्रवाल, कोषाध्यक्ष मनीष अग्रवाल, सदस्य विमल कुमार, श्री अशोक कुमार गोयल तथा प्राचार्य डॉ. गिरीश कुमार वत्स की प्रमुख भूमिका रही।

इस अवसर पर भारत सरकार के माननीय प्रधानमंत्री एवं उत्तर प्रदेश की माननीय कुलाधिपति महोदया द्वारा निर्धारित विश्व कीर्तिमान अभियान के अंतर्गत महाविद्यालय के शिक्षकों व विद्यार्थियों ने सामूहिक रूप से सूर्य नमस्कार तथा अन्य योग मुद्राओं का अभ्यास किया। प्रमुख आसनों में प्राणायाम, कपालभाति, अनुलोम-विलोम, वज्रासन, सुखासन, सर्वांगासन, ब्रह्मरी प्राणायाम, अग्निसार आदि शामिल रहे।

कार्यक्रम का समन्वय एवं संचालन प्राचार्य डॉ. गिरीश कुमार वत्स के नेतृत्व में किया गया। उन्होंने योग के इतिहास, महत्व और आधुनिक जीवन में उसकी उपयोगिता पर विस्तारपूर्वक विचार रखे।

इस अवसर पर प्रबंध समिति के सचिव रजनीकांत अग्रवाल ने कहा, "योग केवल शारीरिक स्वास्थ्य नहीं, बल्कि मानसिक और आध्यात्मिक संतुलन के लिए भी आवश्यक है। यह हमें बीमारियों से दूर रखने और एक सकारात्मक जीवनशैली अपनाने की प्रेरणा देता है।"

कार्यक्रम का समापन गायत्री मंत्र, शांति पाठ और भ्रामरी प्राणायाम के साथ हुआ। धन्यवाद ज्ञापन डॉ. रश्मि गुप्ता (उप-प्राचार्या) द्वारा किया गया, जिन्होंने आयोजन में सहयोग देने वाले सभी शिक्षकगणों और छात्रों का आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर महाविद्यालय के विभिन्न विभागों के वरिष्ठ शिक्षकगण एवं समस्त स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख रूप से –
डॉ. देवानंद सिंह (कला विभागाध्यक्ष), अमित नागर (विज्ञान), डॉ. प्रीति रानी सैन (वाणिज्य), शशि नागर (बीबीए/बीसीए), डॉ. रश्मि जहाँ (बीएड), डॉ. शिखा रानी, डॉ. कोकिल, डॉ. नाज परवीन, डॉ. संगीता रावल, डॉ. प्रशांत कन्नौजिया, डॉ. अज़मत आरा, डॉ. राजीव उर्फ पिंटू, डॉ. निशा शर्मा, डॉ. अनुज कुमार भड़ाना, नगमा सलमानी, डॉ. सूर्य प्रताप राघव, इंद्रजीत सिंह, काजल कपासिया, सुनीता शर्मा, रश्मि शर्मा, डॉ. नीतू सिंह, चंद्रेश कुमार त्रिपाठी, अखिल कुमार, रूचि शर्मा, डॉ. रेशा, महीपाल सिंह, चारू सिंह, अजय कुमार, करण नागर, पुनीत कुमार गुप्ता, बिजेंद्र सिंह, रामकिशन, विनीत कुमार, अंकित कुमार, राकेश कुमार, मीनू सिंह, रणवीर सिंह, बिल्लू सिंह, ज्ञानप्रकाश, मनोज कुमार, रोहित कुमार, श्रीमती रानी, धनेश कुमार, मोती कुमार, सुनील कुमार, जगदीश सिंह सहित अनेक छात्र-छात्राएं भी उपस्थित रहे।

इस आयोजन ने विद्यार्थियों में योग के प्रति जागरूकता और अनुशासन की भावना को सुदृढ़ किया तथा शारीरिक, मानसिक और आत्मिक स्वास्थ्य के महत्व को रेखांकित किया।