BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

आचार्य अशोकानंद जी महाराज ने "दिया कृष्णा तिवारी " को जन्मदिन पर दिया आशीर्वाद


आचार्य अशोकानंद जी महाराज ने दिया कृष्णा तिवारी को जन्मदिन पर दिया आशीर्वाद, परिवार संग मनाया शुभ अवसर


ग्रेटर नोएडा स्थित निवास पर सम्पन्न हुआ स्नेहिल और आध्यात्मिक मिलन, दुआओं से गूंजा वातावरण


Vision Live/ Greater Noida 
बिसरख धाम के पीठाधीश्वर एवं हिंदू रक्षा सेना भारत के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष महामंडलेश्वर आचार्य अशोकानंद जी महाराज ने बिटिया दिया कृष्णा तिवारी को उनके जन्मदिवस के पावन अवसर पर आशीर्वाद एवं शुभकामनाएं प्रेषित कीं। यह भावपूर्ण और आध्यात्मिक मिलन ग्रेटर नोएडा स्थित उनके निवास पर सम्पन्न हुआ।

इस अवसर पर दिया कृष्णा तिवारी के बड़े भाई एवं आचार्य श्री के परम शिष्य, अभिनेता महेंद्र तिवारी अपनी धर्मपत्नी अभिनेत्री शिखा मिश्रा के साथ उपस्थित रहे। साथ ही समाजसेवी सुभाष कसाना और वरिष्ठ अधिवक्ता वीरेंद्र बंसल भी इस गरिमामयी अवसर के साक्षी बने।

आचार्य अशोकानंद जी महाराज ने नन्ही बिटिया को अपने स्नेहाशीर्वाद से निहाल करते हुए उसके उज्ज्वल भविष्य की मंगल कामनाएं कीं। उन्होंने कहा कि ऐसे संस्कारी और प्रतिभाशाली बच्चों के माध्यम से समाज में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है।

इस भावुक और पावन अवसर पर तिवारी परिवार के अन्य सदस्य, वरिष्ठजन और मोहल्ले के बच्चे भी उपस्थित रहे, जिन्होंने मिलकर दिया कृष्णा का जन्मदिन उल्लासपूर्वक मनाया।

कार्यक्रम के अंत में उपस्थित सभी अतिथियों ने एक स्वर में बिटिया के जीवन की सफलता, स्वास्थ्य और दीर्घायु की कामना की।