BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

नीलगायों से फसलों को हो रहे नुकसान को लेकर डीएम से की मुलाकात


असलम परवेज / देवरिया
शुक्रवार को बनकटा विकास खंड परिसर में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान समाजसेवी बादल सिंह रघुवंशी ने जिलाधिकारी देवरिया  दिव्या मित्तल  जी से भेंट कर किसानों की समस्याओं से अवगत कराया। उन्होंने विशेष रूप से नीलगायों के बढ़ते आतंक और उससे फसलों को हो रहे भारी नुकसान का मुद्दा उठाया।

बादल सिंह रघुवंशी ने जिलाधिकारी को बताया कि क्षेत्र की अर्थव्यवस्था मुख्य रूप से कृषि पर आधारित है, लेकिन विगत कुछ वर्षों में नीलगायों की संख्या में असाधारण वृद्धि हुई है। इसका सीधा असर किसानों की आजीविका पर पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि किसान अपनी मेहनत और सीमित संसाधनों से फसल उगाते हैं, लेकिन फसल के पकने से पहले ही नीलगायें उसे चौपट कर देती हैं, जिससे उन्हें भारी आर्थिक क्षति उठानी पड़ रही है।

समाजसेवी ने जिलाधिकारी से मांग की कि नीलगायों की समस्या के समाधान हेतु शीघ्र प्रभावी कदम उठाए जाएं। उन्होंने सुझाव दिया कि वन विभाग, कृषि विभाग और प्रशासन के समन्वय से एक ठोस रणनीति बनाकर नीलगायों के नियंत्रण और किसानों की फसलों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए।

बादल सिंह ने जिलाधिकारी को बताया कि यदि समय रहते इस समस्या का समाधान नहीं किया गया, तो भविष्य में क्षेत्र के किसानों की स्थिति अत्यंत दयनीय हो सकती है और यह कृषि आधारित जीवनशैली के लिए गंभीर संकट का कारण बन सकता है।

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने समाजसेवी की बातों को गंभीरता से सुना और शासन को पत्र लिखकर समस्या के बारे में अवगत कराने को कहा।