मौहम्मद इल्यास- "दनकौरी"/गौतमबुद्धनगर
ग्राम मिर्जापुर-निलौनी स्थित चौधरी फार्म हाउस, यमुना सेक्टर-18 पर रविवार को श्रद्धा, सम्मान और भावनात्मक वातावरण के बीच पूज्यनीय ठा. नौरंग सिंह (पुत्र स्व. ठा. होराम सिंह) की श्रद्धांजलि सभा एवं रस्म पगड़ी का आयोजन किया गया। दिवंगत ठा. नौरंग सिंह ने 3 जून 2025, मंगलवार को अपनी सांसारिक यात्रा पूर्ण कर प्रभु चरणों में विलीन हो गए।
कार्यक्रम की शुरुआत प्रातः 8 बजे हवन यज्ञ से हुई, जिसके पश्चात सुबह 10 बजे ब्रहमभोज का आयोजन किया गया। दोपहर 4 बजे आयोजित रस्म पगड़ी समारोह में क्षेत्र के जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता, शिक्षाविद् और बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल हुए।
गणमान्य लोगों की उपस्थिति
इस अवसर पर सिकंदराबाद के विधायक लक्ष्मी राज सिंह, भाजपा के क्षेत्रीय महामंत्री हरीश ठाकुर, जिला पंचायत सदस्य सुनील भाटी (देवटा), सुंदर सिंह राणा, गीता भाटी, करण ठाकुर,पवन खटाना, राजीव मलिक, हरिओम सिंह (रुस्तमपुर), रंजीत नंबरदार (रुस्तमपुर), पवन सिंह (मुतैना), ठा. रामवीर सिंह, ठा. मनवीर भाटी (वैलाना) सहित दर्जनों गांवों से लोग पहुंचे और श्रद्धांजलि अर्पित की।
शोकाकुल परिवार की ओर से कृतज्ञता
स्व. ठा. नौरंग सिंह के परिजनों – राकेश सिंह, ठा. देवी सिंह, बृजपाल सिंह, यशपाल सिंह, सुनील सिंह, तथा समस्त ग्रामवासी व मित्रगणों ने श्रद्धांजलि देने आए सभी अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की और उनके सरल, आदर्शपूर्ण जीवन तथा सामाजिक योगदान को स्मरण किया।