बीबीए, बीसीए और बीएड के अंतिम वर्ष के छात्रों को मिला रोजगार का अवसर
Vision Live/ Dankaur
श्री द्रोणाचार्य (पी.जी.) कॉलेज, दनकौर में महाविद्यालय के सचिव रजनीकांत अग्रवाल एवं प्राचार्य डॉ. गिरीश कुमार वत्स के निर्देशन में "प्लेसमेंट एंड ड्राइव" कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर नारायणा पब्लिक स्कूल और एसएसडी कॉन्वेंट स्कूल के डायरेक्टर, प्रधानाचार्य एवं उपप्राचार्य मौजूद रहे।
कार्यक्रम में कॉलेज के बीबीए, बीसीए एवं बीएड विभागों के अंतिम वर्ष के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया और विभिन्न पदों के लिए आयोजित साक्षात्कार में अपनी प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। कई छात्रों का चयन प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थानों में हुआ, जिससे कॉलेज की गरिमा में वृद्धि हुई।
इस अवसर पर नारायणा पब्लिक स्कूल से निशांत कुमार और पवन कुमार, तथा एसएसडी कॉन्वेंट स्कूल से ए.पी. सिंह, गलैडविन वैरी और पूनम वैरी उपस्थित रहे। कॉलेज की उपप्राचार्या डॉ. रश्मि गुप्ता, समस्त स्टाफ सदस्य एवं बड़ी संख्या में अंतिम वर्ष के छात्र-छात्राएं भी आयोजन में सम्मिलित हुए।
यह प्लेसमेंट ड्राइव छात्रों के लिए एक सुनहरा अवसर साबित हुआ, जिसमें उन्होंने अपनी शैक्षणिक योग्यता को रोजगार में परिवर्तित कर कॉलेज को गौरवान्वित किया।