BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

जेवर में नवनिर्मित राजकीय कन्या महाविद्यालय इसी सत्र से शुरू होने की दिशा में तेजी, विधायक धीरेंद्र सिंह ने किया निरीक्षण


 मौहम्मद इल्यास-" दनकौरी"/गौतमबुद्धनगर
जेवर के बांगर क्षेत्र में प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम के तहत 10 करोड़ रुपये की लागत से नवनिर्मित राजकीय कन्या महाविद्यालय को इसी शैक्षणिक सत्र से शुरू कराने की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। इस संबंध में उच्च शिक्षा विभाग के साथ-साथ मुख्यमंत्री से भी आवश्यक संवाद जारी है।

शनिवार को जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने महाविद्यालय परिसर का निरीक्षण कर आवश्यक व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया। उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों को जलापूर्ति, परिसर की सफाई, पौधरोपण और रखरखाव को लेकर निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि महाविद्यालय के संचालन में कोई देरी न हो, इसके लिए संबंधित विभाग से लगातार समन्वय किया जा रहा है।

विधायक धीरेंद्र सिंह ने कहा,

"इस कन्या महाविद्यालय की स्थापना का मुख्य उद्देश्य यह है कि ग्रामीण क्षेत्रों की बेटियाँ, जो आज़ादी के इतने वर्षों बाद भी उच्च शिक्षा से वंचित थीं, उन्हें घर के पास ही गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिल सके।"

उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि,

"महाविद्यालय को चालू सत्र से प्रारंभ कराने को लेकर उच्च शिक्षा विभाग एवं मुख्यमंत्री से आवश्यक बातचीत हो चुकी है। हम पूरी कोशिश कर रहे हैं कि इस शिक्षण सत्र में ही प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो जाए।"

गौरतलब है कि 7 दिसंबर 2019 को उत्तर प्रदेश के तत्कालीन उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा द्वारा इस राजकीय कन्या डिग्री कॉलेज की आधारशिला रखी गई थी। अब इसका निर्माण पूर्ण हो चुका है और जल्द ही क्षेत्र की बेटियों के लिए यह उच्च शिक्षा का प्रमुख केंद्र बनेगा।

स्थानीय जनता, अभिभावकों और छात्राओं में कॉलेज के शीघ्र संचालन को लेकर उत्साह देखा जा रहा है।