महंगाई-बेरोजगारी के खिलाफ सपा का हल्ला बोल, ग्रेटर नोएडा के कासना गांव में पीडीए जन-पंचायत का आयोजन
मौहम्मद इल्यास- "दनकौरी"/ग्रेटर नोएडा
समाजवादी पार्टी ने केंद्र और राज्य सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ जन-आंदोलन की शुरुआत करते हुए गुरुवार को ग्रेटर नोएडा के कासना गांव में पीडीए जन पंचायत का आयोजन किया। इस जन पंचायत का संयोजन पार्टी के युवा नेता उमेश राणा द्वारा किया गया, जिसमें पार्टी के जिला व प्रदेश स्तर के तमाम वरिष्ठ नेता शामिल हुए।
इस अवसर पर सभा को संबोधित करते हुए सपा के जिलाध्यक्ष सुधीर भाटी ने भाजपा सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा, "देश और प्रदेश में महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार ने आम जनमानस का जीना दुश्वार कर दिया है। युवा रोजगार के लिए दर-दर भटक रहे हैं, जबकि सरकारी दफ्तरों में भ्रष्टाचार बेलगाम है। भाजपा सरकार जनता की समस्याओं से मुंह मोड़ रही है।"
उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार ने पिछड़े, दलित, अल्पसंख्यकों और महिलाओं के अधिकारों का हनन किया है। "आज सत्ता का दमनचक्र चलाया जा रहा है, लोकतांत्रिक अधिकारों को कुचला जा रहा है।"
सभा में मुख्य वक्ता के रूप में शामिल समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजकुमार भाटी ने कहा, "सपा सरकार के कार्यकाल में यूपी में तेजी से विकास हुआ था। लेकिन भाजपा सरकार आने के बाद विकास रुक गया है। आज की सरकार के पास दिखाने के लिए कोई ठोस उपलब्धि नहीं है, इसलिए वह मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए भ्रमजाल फैला रही है।"
सभा में वरिष्ठ सपा नेता डॉ. विकास जतन भाटी ने कहा कि भाजपा सरकार देश की सामाजिक एकता और सांप्रदायिक सौहार्द को चोट पहुँचा रही है। उन्होंने कहा, "जनता अब जाग चुकी है, और वह पीडीए (पिछड़े, दलित, अल्पसंख्यक) के साथ खड़ी होकर बदलाव के लिए तैयार है।"
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और आम नागरिक जुटे। इस दौरान वीर सिंह यादव, लोकेश भाटी, सीपी सोलंकी, मुरारीलाल गौतम, सत्यप्रकाश नागर, विपिन कसाना सहित अन्य गणमान्य लोग मंच पर उपस्थित रहे।
इस पंचायत के माध्यम से समाजवादी पार्टी ने स्पष्ट कर दिया कि 2027 के चुनावी रण की तैयारी अब जन सरोकारों के मुद्दों के साथ जोर पकड़ चुकी है।