हिंदू युवा वाहिनी और कामधेनु हिंद को रक्षा दल ने भंडारे व केक काटकर व्यक्त की शुभकामनाएं
मौहम्मद इल्यास- "दनकौरी" / सूरजपुर
परम पूज्य योगी आदित्यनाथ महाराज के जन्मदिवस के पावन अवसर पर हिंदू युवा वाहिनी एवं कामधेनु हिंद को रक्षा दल के संयुक्त तत्वावधान में सेवा और समर्पण से ओतप्रोत कार्यक्रमों का आयोजन सूरजपुर मे किया गया। इस अवसर पर मीठे जल का भंडारा लगाकर राहगीरों की सेवा की गई, वहीं हिंदू युवा वाहिनी के कार्यालय में योगी महाराज के नाम का केक काटकर जन्मदिवस की मंगलकामनाएं अर्पित की गईं।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से केडी गुर्जर (हिंदू युवा वाहिनी), रविंद्र चौधरी, सुनील शर्मा, सतीश गुर्जर (राष्ट्रीय अध्यक्ष, कामधेनु हिंद को रक्षा दल), ओमवीर बैसला, विनोद भाटी, मनजीत ठाकुर, कालू गुर्जर व धनंजय पंडित सहित बड़ी संख्या में संगठन के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
सभी वक्ताओं ने योगी आदित्यनाथ महाराज के राष्ट्र व सनातन संस्कृति के प्रति समर्पण को प्रणम्य बताया और उनके दीर्घायु, स्वस्थ एवं यशस्वी जीवन की कामना की।
इस अवसर को "सेवा पखवाड़ा" के रूप में मनाते हुए युवाओं ने संकल्प लिया कि वे समाजसेवा, गौसेवा और राष्ट्रसेवा को जीवन का मूल मंत्र बनाएंगे। कार्यक्रम में भारतीय संस्कृति, गौ-रक्षा, पर्यावरण संरक्षण और सनातन मूल्यों की रक्षा जैसे विषयों पर भी प्रेरणादायक संवाद हुआ। कार्यक्रम का समापन भारत माता और गौ माता के जयकारों के साथ हुआ।