BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

निषाद पार्टी का पश्चिम उत्तर प्रदेश में शक्ति प्रदर्शन

निषाद पार्टी का पश्चिम उत्तर प्रदेश में शक्ति प्रदर्शन: जातिगत जनगणना व अनुसूचित जातियों के अधिकारों की रक्षा हेतु मंडल स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू

 मौहम्मद इल्यास- "दनकौरी"/ग्रेटर नोएडा
विधानसभा चुनाव 2027 की तैयारियों के मद्देनज़र निषाद पार्टी ने पश्चिम उत्तर प्रदेश में बड़ा अभियान शुरू कर दिया है। सांसद एवं राष्ट्रीय संयोजक प्रवीण निषाद की अगुवाई में दिल्ली स्थित नॉर्थ एवेन्यू आवास पर एक उच्च स्तरीय बैठक बुलाई गई, जिसमें पश्चिम उत्तर प्रदेश के सभी जिलों के पदाधिकारी शामिल हुए। इस अहम बैठक में प्रदेश अध्यक्ष बाबूराम निषाद तथा क्षेत्रीय प्रभारी गुर्जर वीरेंद्र डाढ़ा भी प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

इस बैठक के माध्यम से यह घोषणा की गई कि निषाद पार्टी द्वारा जातिगत जनगणना, अनुसूचित जातियों के अधिकारों की सुरक्षा और सामाजिक न्याय की दिशा में मंडल स्तरीय शैक्षिक, युवा एवं प्रबुद्ध जनों का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम आज 16 जून से अलीगढ़ मंडल से प्रारंभ हो चुका है, जिसका आयोजन मा. कल्याण सिंह हैबिटेट सेंटर में किया गया।

प्रशिक्षण का विस्तृत कार्यक्रम इस प्रकार है:

  • 17 जून – बरेली मंडल (स्थल: स्थानीय सभागार)
  • 18 जून – मुरादाबाद मंडल
  • 19 जून – मेरठ मंडल
  • 20 जून – सहारनपुर मंडल
  • 21 जून – आगरा मंडल

प्रशिक्षण सत्रों को निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री डॉ. संजय निषाद स्वयं संबोधित करेंगे।

यह मंडलीय प्रशिक्षण कार्यक्रम न केवल आगामी विधानसभा चुनाव की रणनीतिक नींव रखेगा, बल्कि समाज के शोषित-वंचित वर्गों को राजनीतिक रूप से जागरूक और संगठित करने की दिशा में भी मील का पत्थर साबित होगा।

आज अलीगढ़ में हुए शुभारंभ कार्यक्रम में पश्चिम उत्तर प्रदेश से कई प्रमुख नेता और पदाधिकारी शामिल हुए, जिनमें पूर्व मंत्री उदयवीर कश्यप, वरिष्ठ नेता जयभगवान कश्यप, प्रदीप कश्यप, योगेन्द्र विकल्प सहित सभी ज़िलों के अध्यक्ष, संयोजक, युवा एवं महिला मोर्चा के कार्यकर्ता प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

निषाद पार्टी के इस व्यापक अभियान को लेकर कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है। कार्यक्रमों के माध्यम से पार्टी का उद्देश्य सामाजिक समरसता को मजबूत करना, जातीय पहचान की लड़ाई को धार देना तथा पिछड़े और दलित समाज की राजनीतिक हिस्सेदारी सुनिश्चित करना है।



👉 विशेष बिंदु:

  • जातिगत जनगणना और SC आरक्षण पर फोकस
  • मंडल स्तर पर प्रशिक्षित होंगे युवा और प्रबुद्ध वर्ग
  • हर जिले से भागीदारी, चुनावी ज़मीन मजबूत करने की रणनीति
  • मंत्री डॉ. संजय निषाद करेंगे प्रशिक्षण सत्रों का मार्गदर्शन

----------------------------------------------------------------------