जीएनआईओटी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस द्वारा 400 से अधिक शिक्षाविदों को किया गया सम्मानित
मौहम्मद इल्यास- "दनकौरी"/ग्रेटर नोएडा
देश की तरक्की में शिक्षा और शिक्षकों की अहम भूमिका को रेखांकित करते हुए जीएनआईओटी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस, ग्रेटर नोएडा ने शनिवार को एक भव्य “शिक्षाविद् सम्मान समारोह” का आयोजन किया। इस गौरवपूर्ण अवसर पर दिल्ली-एनसीआर, नोएडा, गाजियाबाद, ग्रेटर नोएडा समेत आसपास के क्षेत्रों से आए 400 से अधिक शिक्षाविदों को शिक्षा के क्षेत्र में उनके योगदान के लिए सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गौतमबुद्धनगर के एडीशनल पुलिस कमिश्नर, आईपीएस डॉ. राजीव नारायण मिश्रा ने कहा—
“शिक्षाविद समाज की नींव होते हैं। ऐसे आयोजनों से उन्हें न केवल सम्मान मिलता है, बल्कि नई पीढ़ी को बेहतर दिशा देने की प्रेरणा भी।”
विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद पूर्व राज्यमंत्री डॉ. अरविंद राजभर ने अपने संबोधन में कहा—
“शिक्षा में सुधार और समाज में सकारात्मक बदलाव के लिए शिक्षकों की भूमिका अतुलनीय है। उनका सम्मान करना हमारी नैतिक जिम्मेदारी है।”
इस अवसर पर भाजयुमो पश्चिमी उत्तर प्रदेश के क्षेत्रीय अध्यक्ष सुखविंदर सोम, संस्थान के चेयरमैन डॉ. राजेश कुमार गुप्ता, जीआईएमएस के सीईओ स्वदेश कुमार सिंह, निदेशक डॉ. भूपेंद सोम और जिला पंचायत सदस्य देवा भाटी समेत अनेक गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन और मां सरस्वती वंदना से हुई, जिसके बाद सभी अतिथियों का पौधा और स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया गया। जीएनआईओटी चेयरमैन डॉ. गुप्ता ने कहा—
“हम भविष्य में भी इस तरह के आयोजनों के माध्यम से शिक्षा क्षेत्र को सम्मान देने का प्रयास करते रहेंगे।”
सीईओ स्वदेश कुमार सिंह ने सभी शिक्षाविदों के योगदान को सराहते हुए उन्हें हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। उन्होंने भविष्य में ऐसे आयोजनों की पुनरावृत्ति का वादा भी किया।
अंत में सभी शिक्षाविदों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान शिक्षा के प्रति प्रतिबद्धता, नवाचार और सामाजिक चेतना की भावना स्पष्ट रूप से दिखाई दी।