विजन लाइव/जेवर (गौतमबुद्ध नगर)
'विकसित भारत @2047' की संकल्पना को साकार करने की दिशा में एक और अहम कदम उठाते हुए जेवर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम नीमका में ₹31 लाख की लागत से विभिन्न विकास कार्यों का विधिवत शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर प्रमुख समाजसेवी महेन्द्र सिंह फौजी और महावीर सिंह ने भूमि पूजन कर कार्यों की शुरुआत कराई।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे। उनके साथ-साथ तहसीलदार जेवर तनुजा निगम, कोतवाली प्रभारी जेवर और प्रशासनिक अमला भी मौके पर मौजूद रहा। सभी की उपस्थिति ने कार्यक्रम को एक उत्सव जैसा रूप दे दिया।
इस अवसर पर जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने कहा:
"प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘विकसित भारत @2047’ विजन की सफलता गांवों की प्रगति पर निर्भर है। जब तक गांव मजबूत नहीं होंगे, तब तक देश सशक्त नहीं हो सकता। हमारी प्राथमिकता है कि जेवर क्षेत्र का कोई भी गांव बिजली, पानी, सड़क, स्वास्थ्य, और शिक्षा जैसी मूलभूत सुविधाओं से वंचित न रहे।"
ग्रामवासियों ने धीरेन्द्र सिंह का आभार प्रकट करते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में गांव की वर्षों पुरानी समस्याएं अब धरातल पर हल होती दिख रही हैं। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की दूरदृष्टि और कठोर प्रशासनिक इच्छाशक्ति के परिणामस्वरूप अब गांवों की दशा और दिशा दोनों बदल रही है।
कार्यक्रम के दौरान विधायक ने मौके पर उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी निर्माण कार्यों को उच्च गुणवत्ता और तय समयसीमा के भीतर पूर्ण किया जाए, ताकि आमजन को शीघ्र ही इनका लाभ मिल सके।
इस पहल के माध्यम से ग्राम नीमका के निवासियों को जहां नई उम्मीदें मिली हैं, वहीं यह आयोजन समूचे जेवर क्षेत्र के लिए एक प्रेरणास्त्रोत बनकर उभरा है।