मौहम्मद इल्यास- "दनकौरी"/ग्रेटर नोएडा
ज्ञान, तकनीक और करियर को एक मंच पर लाते हुए नॉलेज पार्क-2 स्थित जीएनआईओटी इंजीनियरिंग कॉलेज के सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) विभाग ने एक सफल प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया। इस अवसर पर प्रतिष्ठित आईटी कंपनी वेरिडियन टेक सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड ने भाग लिया और छात्रों की प्रतिभा को पहचानते हुए 30 मेधावी छात्रों का चयन किया।
इस उपलब्धि पर चेयरमैन राजेश गुप्ता व वाईस चेयरमैन गौरव गुप्ता ने सभी चयनित विद्यार्थियों को हार्दिक बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने वेरिडियन टेक सॉल्यूशंस के सीईओ संतोष जैसवाल, सीनियर बिजनेस हेड आशुतोष मिश्रा और एचआर हेड प्रज्ञा सिंह समेत पूरी टीम का आभार व्यक्त किया जिन्होंने छात्रों को उत्कृष्ट करियर अवसर प्रदान किए।
उद्योग और शिक्षा का सामंजस्य: हुआ एमओयू हस्ताक्षर
प्लेसमेंट ड्राइव के साथ-साथ जीएनआईओटी और वेरिडियन टेक सॉल्यूशंस के बीच एक महत्वपूर्ण एमओयू (सहयोग समझौता) भी हस्ताक्षरित हुआ। इस साझेदारी से छात्रों को न केवल इंटर्नशिप व औद्योगिक प्रशिक्षण के बेहतर अवसर मिलेंगे, बल्कि उन्हें नवीनतम तकनीकों व कॉर्पोरेट संस्कृति से जुड़ने का सीधा लाभ मिलेगा।
संस्थान के निदेशक धीरज गुप्ता ने इस अवसर पर बताया कि जीएनआईओटी का उद्देश्य छात्रों को केवल डिग्री तक सीमित नहीं रखना, बल्कि उन्हें वैश्विक प्रतिस्पर्धा में सक्षम बनाना है। आईटी विभाग समय-समय पर रिमेडियल क्लासेस, तकनीकी वर्कशॉप्स, और इंडस्ट्री इंटरफेस सेशंस आयोजित करता है, जिससे छात्रों का व्यावसायिक और तकनीकी विकास हो सके।
टीमवर्क की मिसाल बना यह आयोजन
इस सफल आयोजन के लिए आईटी विभागाध्यक्ष विकास सिंघल और आनंद कुमार दोहरे की विशेष सराहना की गई। साथ ही, गोपाल कृष्ण कुशवाहा, पवन मिश्रा, अजय साहू और दीपक मंगल ने छात्रों को चयन प्रक्रिया के विभिन्न चरणों में तकनीकी मार्गदर्शन, प्रशिक्षण और मनोबल देकर उन्हें सफलता दिलाने में अहम भूमिका निभाई।
छात्रों की मुस्कान में दिखा आत्मविश्वास और संभावनाओं का उजाला
प्लेसमेंट ड्राइव के समापन पर छात्रों के चेहरों पर आत्मविश्वास और संतोष का भाव स्पष्ट दिखाई दे रहा था। यह आयोजन न केवल छात्रों के करियर निर्माण में मील का पत्थर साबित हुआ, बल्कि संस्थान के "एकेडमिक एक्सीलेंस विद इंडस्ट्री इंटीग्रेशन" के विज़न को भी सार्थक करता है।