सूरजपुर के अंबेडकर मोहल्ला में बिजली संकट, एडवोकेट धर्मपाल सिंह ने जताई नाराज़गी
मौहम्मद इल्यास- "दनकौरी"/ सूरजपुर
कस्बा सूरजपुर के अंबेडकर मोहल्ला में लगातार बिजली आपूर्ति में आ रही बाधा से नाराज़ लोगों ने आवाज़ उठानी शुरू कर दी है। क्षेत्र के वरिष्ठ अधिवक्ता धर्मपाल सिंह एडवोकेट ने सोशल मीडिया के माध्यम से NPCL (नोएडा पॉवर कंपनी लिमिटेड) और मुख्यमंत्री कार्यालय को टैग करते हुए गंभीर शिकायत दर्ज की है।
एडवोकेट धर्मपाल सिंह का कहना है कि मोहल्ले में बीते कई दिनों से बिजली की आंख मिचौली का खेल चल रहा है। उन्होंने बताया कि 20 मई को दोपहर लगभग 1 बजे से बिजली आपूर्ति पूरी तरह बाधित है, जबकि धनाढ्य इलाकों में नियमित बिजली उपलब्ध है। यह स्थिति गरीब और निम्नवर्गीय परिवारों के साथ खुला भेदभाव प्रतीत होती है।
उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि NPCL कस्टमर केयर नंबर (0120-6226666) पर कई बार संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला।
शोषण के खिलाफ करेंगे आंदोलन
एडवोकेट धर्मपाल सिंह ने चेतावनी दी कि अगर जल्द ही बिजली आपूर्ति बहाल नहीं की गई, तो NPCL के खिलाफ क्षेत्रीय नागरिकों के साथ मिलकर घेराव किया जाएगा। उन्होंने इसे गरीबों के शोषण का मुद्दा बताते हुए कहा कि सरकार को तुरंत हस्तक्षेप करना चाहिए।
सोशल मीडिया पर मिली समर्थन की प्रतिक्रिया
धर्मपाल सिंह के ट्वीट को दर्जनों लोगों ने समर्थन दिया है। कई नागरिकों ने उनकी पोस्ट पर अपनी पीड़ा व्यक्त की और NPCL की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए। स्थानीय लोगों का कहना है कि गर्मी में बिजली न होना बच्चों, वृद्धों और बीमार लोगों के लिए बड़ी समस्या बन चुकी है।
प्रशासन की चुप्पी पर उठे सवाल
इस पूरे मामले में प्रशासन की चुप्पी ने भी लोगों को चिंतित किया है। स्थानीय लोगों की मांग है कि अंबेडकर मोहल्ला और अन्य प्रभावित क्षेत्रों में जल्द बिजली बहाल की जाए और जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई हो।