जी.एन.आई.ओ.टी. इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज एंड रिसर्च में "फार्माकोलॉजी मॉड्यूल" कार्यशाला का सफल आयोजन
नर्सिंग विद्यार्थियों को प्रिस्क्राइबिंग सिद्धांतों व आधुनिक औषधीय ज्ञान पर मिला व्यावहारिक प्रशिक्षण
मौहम्मद इल्यास- "दनकौरी"/ग्रेटर नोएडा
जी.एन.आई.ओ.टी. इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज एंड रिसर्च, ग्रेटर नोएडा में बी.एससी नर्सिंग द्वितीय वर्ष (चतुर्थ सेमेस्टर), बैच 2024–2025 के विद्यार्थियों हेतु तीन दिवसीय "फार्माकोलॉजी मॉड्यूल" कार्यशाला का सफल आयोजन 22 से 24 मई 2025 तक किया गया।
इस ज्ञानवर्धक कार्यशाला का मुख्य विषय था—"नर्स प्रैक्टिशनर्स की प्रिस्क्राइबिंग की मूलभूत सिद्धांत", जिसमें विद्यार्थियों को आधुनिक औषधीय विज्ञान से संबंधित व्यवहारिक और नैतिक पहलुओं की गहन जानकारी दी गई। कार्यशाला का आयोजन संस्थान की निदेशक प्रो. प्रणति बरुआ, प्राचार्य डॉ. मंजू राजपूत एवं उप-प्राचार्य डॉ. जे. मनोरंजननी के मार्गदर्शन में तथा शिखा गुप्ता के समन्वय में संपन्न हुआ।
छात्रों को विशेष रूप से आपातकालीन औषधियाँ, संक्रामक रोग, कैंसर रोधी दवाएं, मानसिक रोग, विष प्रबंधन, हार्मोनल विकार, औषधीय अंतःक्रियाएं एवं नैतिक दायित्व जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर जानकारी दी गई।
कार्यक्रम में निम्नलिखित विशिष्ट बाह्य विशेषज्ञों ने अपनी उपस्थिति से कार्यशाला को समृद्ध किया:
- डॉ. सौम्या दास, प्रोफेसर एवं विभागाध्यक्ष, फार्माकोलॉजी, एनआईईटी ग्रेटर नोएडा
- डॉ. स्वेता बवारी, असिस्टेंट प्रोफेसर, एमिटी यूनिवर्सिटी
- सुश्री चंचल, असिस्टेंट प्रोफेसर, एनआईईटी ग्रेटर नोएडा
- अनुराग चौहान, असिस्टेंट प्रोफेसर, ऑरलियन कॉलेज ऑफ फार्मेसी, ग्रेटर नोएडा
साथ ही संस्थान के विषय विशेषज्ञ – फैज़ल वानी, मनप्रीत कौर, मोहम्मद नजीब, अर्पणा सिंह, आकांक्षा, तथा साक्षी सूद – ने भी विद्यार्थियों को विषयवार महत्वपूर्ण प्रस्तुति प्रदान की।
जी.एन.आई.ओ.टी. इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज एंड रिसर्च इस प्रकार की शैक्षणिक एवं व्यावसायिक कार्यशालाओं के माध्यम से विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण और व्यावहारिक शिक्षा प्रदान करने हेतु निरंतर प्रतिबद्ध है।