BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

चकवीरमपुर में नाराज़ किसानों से मिले जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह, बोले - “किसानों की सभी जायज़ माँगें होंगी पूरी”


चकवीरमपुर में नाराज़ किसानों से मिले जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह, बोले - “किसानों की सभी जायज़ माँगें होंगी पूरी”

"धरने की आवश्यकता नहीं, सरकार आपके साथ है" – विधायक धीरेन्द्र सिंह

मौहम्मद इल्यास- "दनकौरी"/ यीडा सिटी 
यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यीडा) के सेक्टर-32 स्थित ग्राम चकवीरमपुर में किसानों की नाराज़गी के बीच जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह रविवार को मौके पर पहुँचे और किसानों की समस्याएं सुनीं। इस दौरान गाँव में आयोजित पंचायत में बड़ी संख्या में ग्रामीण किसान उपस्थित रहे, जिन्होंने 7% आबादी के भूखंड, पुरानी आबादियों को छोड़े जाने, और 64.70% अतिरिक्त प्रतिकर की माँगों को प्रमुखता से उठाया।

पंचायत में किसानों ने स्पष्ट चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगों पर शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई तो वे आगामी दिनों में अपने परिवारों सहित धरना-प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे।

इस पर प्रतिक्रिया देते हुए विधायक धीरेन्द्र सिंह ने किसानों को पूर्ण आश्वासन दिया और कहा—

“आप धरने की बात न करें। आपकी सभी माँगें उचित और जायज़ हैं। इन्हें हर हाल में पूरा कराया जाएगा।”

विधायक ने कहा कि आज उत्तर प्रदेश ही नहीं, बल्कि पूरे देश के विकास की रीढ़ किसान हैं। किसानों की भूमि पर जब बड़े-बड़े औद्योगिक प्रोजेक्ट्स खड़े हो सकते हैं, तो प्राधिकरण की जिम्मेदारी है कि किसानों के अधिकार और हित भी पूरी तरह सुरक्षित रहें।

उन्होंने यह भी कहा कि

“मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी स्वयं किसानों के विकास को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रहे हैं। वे चाहते हैं कि विकास की हर रेखा में किसान सबसे आगे खड़ा नजर आए। आपकी लड़ाई में आप अकेले नहीं हैं, सरकार आपके साथ है।”

विधायक की मौजूदगी से किसानों में संतोष की झलक देखने को मिली, हालांकि वे अपनी माँगों को लेकर अब भी ठोस कार्यवाही की प्रतीक्षा कर रहे हैं।

पंचायत का यह संवादपूर्ण माहौल फिलहाल किसी टकराव से दूर रहा, लेकिन किसानों ने सरकार और प्राधिकरण को यह स्पष्ट संदेश दे दिया कि यदि जल्द ठोस परिणाम नहीं आए, तो वे व्यापक जन आंदोलन के लिए तैयार हैं।