BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

विशाल निःशुल्क योग शिविर आरंभ — "महायोग क्रिया" बनी आकर्षण का केंद्र



विशाल निःशुल्क योग शिविर आरंभ — "महायोग क्रिया" बनी आकर्षण का केंद्र
स्थान: मॉडर्न स्कूल, डेल्टा-1, ग्रेटर नोएडा | तिथि: 27 मई 2025

मौहम्मद इल्यास- "दनकौरी" / गौतमबुद्धनगर 

ग्रेटर नोएडा के डेल्टा-1 स्थित मॉडर्न स्कूल के प्रांगण में आज महर्षि पतंजलि इंटरनेशनल योग विद्यापीठ के तत्वावधान में विशाल निःशुल्क योग शिविर का शुभारंभ हुआ। योगऋषि स्वामी कर्मवीर जी महाराज के सान्निध्य में आयोजित यह शिविर 1 जून 2025 तक प्रतिदिन प्रातः 5 से 7 बजे तक चलेगा।

प्रथम दिवस पर स्वामी जी ने शिविर में उपस्थित सैकड़ों योग साधकों को जीवन शैली की आपाधापी और प्रदूषण के प्रभाव से मुक्ति दिलाने वाली विशेष “महायोग क्रिया” से परिचित कराया। उन्होंने बताया कि यदि नियमित दो घंटे योग करना संभव न हो, तो यह संयोजित प्राणायाम विधि — महायोग क्रिया — अल्प समय में अधिक लाभ देने में समर्थ है। इसमें गहरी श्वासों के अभ्यास के साथ जालंधर, उद्यान और मूलबंध का संयोजन कर शरीर और मस्तिष्क को अद्भुत ऊर्जा मिलती है। उच्च रक्तचाप और हृदय रोगियों को यह क्रिया धीमी गति से करने की सलाह दी गई।

कार्यक्रम का कुशल संचालन बिजेंद्र आर्य ने किया। आयोजक समिति के प्रतिनिधि सतेंद्र नागर आर्यबन्धु ने जानकारी दी कि प्रथम दिन ही भारी संख्या में शहरवासी शिविर में शामिल हुए, जिससे शिविर की व्यवस्था को और विस्तारित किया गया है। आने वाले दिनों में और अधिक संख्या में योग प्रेमियों के आने की संभावना है।

शिविर के साथ-साथ प्रतिदिन सायं 4 से 7 बजे तक गामा-2 स्थित आर्यदीप पब्लिक स्कूल में स्वामी जी द्वारा निःशुल्क चिकित्सा परामर्श भी प्रदान किया जा रहा है।

आज के कार्यक्रम में ग्रेटर नोएडा के अनेक गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। इनमें पूर्व जज जयप्रकाश नागर, ए.के. अरोड़ा, शिवकुमार आर्य, मनोज यादव, धर्मबीर प्रधान, देवेंद्र टाइगर, वीरेश भाटी, ई. श्यामवीर भाटी, मांगेराम प्रधान, पूर्व प्रधान महेंद्र आर्य, कमल सिंह आर्य, हरवीर पहलवान एवं चमन शास्त्री सहित अनेक समाजसेवी एवं गणमान्यजन शामिल रहे।

स्वामी कर्मवीर जी महाराज के प्रेरणादायी नेतृत्व में यह योग शिविर न केवल स्वास्थ्य का संदेश दे रहा है, बल्कि पूरे शहर को एक सकारात्मक ऊर्जा से जोड़ रहा है।