एनडीए में चयनित अधिवक्ता के पुत्र शोभित खटाना का बार एसोसिएशन ने किया भव्य सम्मान
“हमारे लाडले ने जिले का नाम किया रोशन” – बार अध्यक्ष प्रमेन्द्र भाटी
मौहम्मद इल्यास- "दनकौरी"/ग्रेटर नोएडा
देश की सर्वोच्च रक्षा सेवा राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (एनडीए) में चयनित होने पर जनपद दीवानी एवं फौजदारी बार एसोसिएशन, गौतमबुद्ध नगर द्वारा एक भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में अधिवक्ता नरेंद्र खटाना के पुत्र शोभित खटाना का अभिनंदन किया गया, जिन्होंने कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच एनडीए में चयन पाकर जिले और अधिवक्ता समाज को गौरवान्वित किया है।
बार सभागार में आयोजित इस सम्मान समारोह में शोभित का स्वागत फूल मालाएं पहनाकर, पुष्पगुच्छ भेंट कर और मिठाई खिलाकर किया गया। बार एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रमेन्द्र भाटी एडवोकेट की अध्यक्षता और सचिव अजित नागर एडवोकेट के संचालन में सम्पन्न कार्यक्रम में सैकड़ों अधिवक्ताओं ने शोभित को बधाइयाँ दीं और उज्जवल भविष्य की कामना की।
बार अध्यक्ष प्रमेन्द्र भाटी ने इस अवसर पर कहा,
“हमारे लाडले शोभित खटाना ने एनडीए में चयनित होकर अधिवक्ता समाज ही नहीं, बल्कि पूरे गौतमबुद्ध नगर जनपद का नाम ऊँचा किया है। उनकी मेहनत, लगन और सफलता हम सबके लिए गर्व का विषय है।”
उन्होंने आगे बताया कि शोभित की सफलता कोई संयोग नहीं, बल्कि वर्षों की मेहनत का प्रतिफल है। दो वर्ष पूर्व उन्होंने कक्षा 10 में जिला टॉप किया था, कक्षा 12 में 98 प्रतिशत अंक हासिल किए और साथ ही जेईई परीक्षा में भी सफलता प्राप्त की। अब एनडीए में चयन उनके उज्ज्वल भविष्य की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम है।
सम्मान समारोह में बार एसोसिएशन के वरिष्ठ सदस्यों ने शोभित को न केवल बधाई दी, बल्कि उन्हें युवाओं के लिए एक प्रेरणा स्रोत बताया। कार्यक्रम में मौजूद अधिवक्ताओं ने कहा कि शोभित जैसी प्रतिभाएं देश की रक्षा में योगदान देने के साथ ही समाज के लिए उदाहरण बनती हैं।
इस अवसर पर नीरज भाटी, कपिल शर्मा, श्याम सिंह भाटी, विशाल नागर, अरुण नागर, पवन भाटी, के के भाटी, कृष्ण भाटी, प्रिंस भाटी, कुलदीप सिंह, सचिन भाटी, निशांत भाटी, अंकुश शर्मा, निशांत शर्मा, शिवा त्यागी समेत सैकड़ों अधिवक्तागण उपस्थित रहे। सभी ने शोभित के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उनके उजले भविष्य की शुभेच्छा दी।