BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

उम्मीद फाउंडेशन व राक्वेल ऑटोमेशन ने सलेमपुर गुर्जर विद्यालय को दी स्मार्ट सुविधाएं


Vision Live/ Greater Noida 
उम्मीद फाउंडेशन (Hope for Human) एवं राक्वेल ऑटोमेशन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने संयुक्त रूप से अपने कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (CSR) प्रोजेक्ट के तहत राजकीय हाई स्कूल, सलेमपुर गुर्जर में विद्यार्थियों के लिए कई महत्वपूर्ण सुविधाओं का लोकार्पण किया।

इस अवसर पर विद्यालय को एक 65 इंच का स्मार्ट टीवी और पीने के लिए आरओ युक्त वाटर कूलर उपलब्ध कराया गया, जिससे बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ-साथ स्वच्छ पेयजल भी सुलभ हो सके। इसके अतिरिक्त विद्यालय में मौजूद एक पुराने और जर्जर हो चुके शौचालय का नवीनीकरण किया गया। विशेष रूप से बालिकाओं के लिए बने शौचालय को टाइल्स, वॉश बेसिन और इंसीनरेटर जैसी सुविधाओं से सुसज्जित किया गया, जिससे उन्हें स्वच्छ और सुरक्षित वातावरण मिल सके।


इस पुनीत कार्य का उद्घाटन उम्मीद फाउंडेशन और राक्वेल ऑटोमेशन के प्रतिनिधियों ने फीता काटकर किया। कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं, जिससे माहौल उल्लासपूर्ण हो गया। बच्चों के चेहरे नई सुविधाओं को पाकर प्रसन्नता से खिल उठे, और उन्होंने इनकी देखभाल करने का जिम्मा भी स्वयं लिया।

विद्यालय की प्रधानाचार्य डॉ. रजनी पिलानिया ने आगंतुकों का हार्दिक स्वागत एवं आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उम्मीद फाउंडेशन और राक्वेल ऑटोमेशन द्वारा किया गया यह सहयोग बच्चों के लिए अत्यंत लाभकारी सिद्ध होगा। उन्होंने संस्था की इस संवेदनशील पहल की सराहना करते हुए आगे भी ऐसे प्रयासों में सहभागिता की आशा जताई।



इस अवसर पर विद्यालय के कुछ पूर्व छात्र भी उपस्थित रहे। राक्वेल ऑटोमेशन की टीम द्वारा परिसर में वृक्षारोपण किया गया, जिससे पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया गया।

उम्मीद फाउंडेशन के संस्थापक ने बताया कि पिछले सात वर्षों से संस्था दिल्ली व एनसीआर के 35 सरकारी विद्यालयों में आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने हेतु कार्य कर रही है। गौतम बुद्ध नगर में इस प्रयास की शुरुआत राजकीय हाई स्कूल सलेमपुर गुर्जर से की गई है। उन्होंने इस सहयोग के लिए जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. धर्मवीर सिंह का विशेष रूप से धन्यवाद ज्ञापित किया।

राक्वेल ऑटोमेशन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के सीएसआर प्रमुख  अंकित कुमार सिंह ने भविष्य में विशेषकर छात्राओं के लिए सहयोग जारी रखने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम के अंत में सभी बच्चों को रिफ्रेशमेंट भी प्रदान किया गया।