असलम परवेज / देवरिया
तहसील क्षेत्र भाटपाररानी के मिश्रौली ग्राम सभा स्थित आनंद मार्ग ध्यान मंदिर शिशु निकेतन में बुधवार को शैक्षणिक सत्र 2024-25 का वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय में कक्षा अनुसार प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रगति पत्र (प्रोग्रेस कार्ड) व मेडल देकर सम्मानित किया गया।
सम्मान समारोह में विद्यालय प्रबंधक व मुख्य अतिथि द्वारा विभिन्न कक्षाओं के मेधावी विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार—
- नर्सरी: अभी कुमार (प्रथम), कृति (द्वितीय)
- LKG: युवराज (प्रथम), दर्शिता (द्वितीय)
- UKG: अंश यादव (प्रथम), शिल्पी (द्वितीय)
- KG-1: सत्या (प्रथम), रागिनी (द्वितीय)
- KG-2: रिशु यादव (प्रथम), अमित यादव (द्वितीय)
- कक्षा 3: काजल बास्फोर (प्रथम), प्यूष (द्वितीय)
- कक्षा 4: ऋतिक (प्रथम), अभय प्रताप (द्वितीय)
- कक्षा 5: वर्तिका (प्रथम), दीपक (द्वितीय)
- कक्षा 7: अंजलि (प्रथम), कविता (द्वितीय)
- कक्षा 8: पिंकी यादव (प्रथम)
कक्षा 8 की छात्रा पिंकी यादव ने सर्वाधिक अंक प्राप्त कर विद्यालय के साथ-साथ अपने माता-पिता का नाम भी रोशन किया।
इस अवसर पर आनंद मार्ग प्रचारक संघ के भुक्ति प्रधान सुरेश कुमार ने विद्यालय की स्थापना व उसकी ऐतिहासिक पृष्ठभूमि पर प्रकाश डालते हुए कहा कि “शिशु निकेतन” की स्थापना वर्ष 1980 में हुई थी। यह उस समय जिले का एकमात्र इंग्लिश मीडियम स्कूल था, जहाँ नर्सरी से ही अंग्रेजी की शिक्षा प्रारंभ कराई जाती थी। उन्होंने बताया कि यह उनका सौभाग्य है कि वे इस निकेतन के प्रथम शिक्षक रहे हैं।
विद्यालय के प्रबंधक मनोज भारती ने बताया कि वे स्वयं इस निकेतन के प्रथम छात्र रहे हैं और आज उसी विद्यालय में सेवा का अवसर पाकर गौरवान्वित हैं। उन्होंने उपस्थित अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा, "शिक्षा एक ऐसी पूंजी है जिसे कोई छीन नहीं सकता। यह विकास के सभी द्वार खोलती है।"
कार्यक्रम में पूर्व चेयरमैन केन युनियन प्रतापपुर डॉ. जगरनाथ सिंह, प्रधानाचार्य भानुप्रताप सिंह, शिक्षिकाएं सुमन मैम, कृति सिंह, स्वीटी सिंह, डॉ. पारस जी, डॉ. उपेंद्र जी, जयप्रकाश सिंह, परशुराम सिंह, सुशील सिंह (शिक्षक पत्रकार), विजय यादव, अमरेंद्र शर्मा, हरिहर यादव, मोती यादव, बीरबल सिंह, सहित सैकड़ों अभिभावक मौजूद रहे।